90s के ये 20 एक्टर हो गए हैं इतने बूढ़े, 12वें नंबर वाले को तो पहचानने में घूम जाएगा दिमाग

कुछ स्टार्स और आर्टिस्ट ऐसे होते हैं जो उम्र को भी बखूबी गले लगाते हैं और अपने लुक्स को भी मेंटेन रखते हैं. नब्बे के दशक के बहुत से स्टार्स भी ऐसे हैं जो 65 साल की उम्र पार कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
90s के ये स्टार्स ओल्ड एज में अब दिखते हैं ऐसे
नई दिल्ली:

उम्र के पंजे किसी को नहीं बख्शते. कितना ही बड़ा सुपरस्टार क्यों न हो. उम्र उस पर हावी होती ही है और उसके निशान भी दिखाई देते ही हैं. कुछ स्टार्स और आर्टिस्ट ऐसे होते हैं जो उम्र को भी बखूबी गले लगाते हैं और अपने लुक्स को भी मेंटेन रखते हैं. नब्बे के दशक के बहुत से स्टार्स भी ऐसे हैं जो 65 साल की उम्र पार कर चुके हैं. कुछ तो ऐसे हैं जो सेविंट्ज और एट्टीज की एज में पहुंच चुके हैं. क्या आप जानते हैं उस दौर के एक्टर्स अब कैसे नजर आते हैं. राकेश एक्ट नाम के यूट्यूब चैनल ने एक वीडियो शेयर किया है. जिस में देखा जा सकता है कि उस दौर के एक्टर्स अब कैसे नजर आते हैं.  

सितारे और उनका लुक

राकेश एक्ट नाम के यूट्यूब चैनल ने जो वीडियो शेयर किया है. उस में बॉलीवुड के करीब 20 एक्टर्स के लुक शामिल किए हैं. इन एक्टर्स में ऐसे आर्टिस्ट शामिल हैं जो कई फिल्मों में कभी सपोर्टिंग कास्ट, कभी लीड रोल तो कभी विलेन बनकर नजर आ चुके हैं. इन एक्टर्स में दिनेश हिंगू- (84), जॉनी लीवर- (66), अशोक सर्राफ- (77), टूनी आनंद- (78), राकेश बेदी- (69), इशरत अली- (70) मोहनीश बहल- (70) महेश मांजरेकर- (65) चंद्रचूड़ सिंह- (55)  आशीष विद्यार्थी- (62) दीपक सिरके- (67) प्रेम चोपड़ा- (88) रजा मुराद- (73) अनिरुद्ध अग्रवाल- (74) टीनू वर्मा- (68) असरानी- (83) टीकू तलसानिया- (70) मोहन जोशी- (76) पून्नाबलम- (50)  और कुलभूषण खरबंदा- (79) शामिल हैं.

सलमान खान के को स्टार्स का लुक

इस पूरी लिस्ट में दो ऐसे एक्टर्स भी हैं जो सलमान खान के साथ कई मूवीज में दिख चुके हैं. ये एक्टर्स हैं मोहनीश बहल और महेश मांजरेकर. मोहनीश बहल की उम्र 70 साल की बताई गई है और महेश मांजरेकर की उम्र 65 साल. इस उम्र में भी दोनों स्टार्स ने अपने लुक को बखूबी मेंटेन रखा है. मोहनीश बहल ने जहां सादगी भरे स्टाइलिश लुक को चुना है तो वहीं महेश मांजरेकर एकदम शार्प और स्टाइलिश लुक में दिखाई दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar में नई सरकार का शपथ ग्रहण जल्द! Nitish Kumar फिर बनेंगे CM? Deputy CM पर बढ़ी सियासी हलचल