वीर जारा के लिए प्रीति जिंटा नहीं थीं पहली पसंद, बॉबी देओल की गुप्त की हीरोइन को पहले ऑफर हुई थी ये फिल्म

शाहरुख खान की वीर जारा फिल्म में वे प्रीति जिंटा के साथ नजर आए थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. लेकिन जानते हैं वीर जारा के लिए प्रीति जिंटा से पहले इस एक्ट्रेस को फिल्म ऑफर हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रीति जिंटा नहीं थीं वीर जारा के लिए पहली पसंद
नई दिल्ली:

शाहरुख खान के करियर की सबसे सफल फिल्मों में एक नाम वीर जारा का भी आता है. शाहरुख खान की वीर जारा 2004 में रिलीज़ हुई थी और यह एक एक रोमांटिक ड्रामा थी, जिसमें शाहरुख खान के साथ प्रीति जिंटा नजर आई थीं. वीर जारा का निर्देशन रोमांटिक फिल्मों के शहंशाह यश चोपड़ा ने किया था. वीर जारा की कहानी पाकिस्तानी लड़की जारा हयात खान और स्क्वाड्रन लीडर वीर प्रताप सिंह के प्यार की थी, जो सीमाओं, धर्मों और देशों की बाधाओं को पार करता है और कुछ ऐसा करता है जो भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया था. लेकिन जानते हैं वीरा जारा के लिए यश चोपड़ा की पहली पसंद प्रीति जिंटा नहीं थीं.

क्या आप जानते हैं कि काजोल को पहले इस फिल्म में जारा का किरदार ऑफर हुआ था. काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ी है, इस तरह यह फिल्म पहले काजोल को ऑफर हुई. लेकिन कहा जाता है कि काजोल ने वीर जारा के ऑफर को ठुकरा दिया था. उस समय काजोल इंडस्ट्री से ब्रेक पर थीं और अपनी पारिवारिक जिंदगी में व्यस्त थीं. इस तरह उन्होंने अपने परिवार को प्राथमिकता दी और फिल्म को करने से इनकार कर दिया था.

Advertisement

Advertisement

शाहरुख खान की वीर जारा को काजोल के रिजेक्ट करने के बाद, यह रोल प्रीति जिंटा को मिला, जिन्होंने इस किरदार को बखूबी निभाया और फिल्म की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वीर जारा को दर्शकों और आलोचकों दोनों से सराहना मिली और यह एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 23 करोड़ रुपये के बजट वाली वीर जारा ने बॉक्स ऑफिस पर 107 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

Advertisement

बता दें कि काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों के लिए पहचानी जाती है. काजोल बॉबी देओल की फिल्म गुप्त में नजर आई थीं और इसमें वह विलेन के रोल में थीं. इस किरदार को खूब सराहा भी गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Priyanka के बाद Ramesh Bidhuri के Delhi CM Atishi पर आपत्तिजनक टिप्पणी से गरमाई सियासत
Topics mentioned in this article