धोनी को अपनी टीम में लेना चाहती हैं प्रीति जिंटा, माही के लिए कह डाली ये बात

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी एमएस धोनी एक लोकप्रिय खिलाड़ी हैं. सीरीज में उनके प्रदर्शन की हर कोई तारीफ करता है. धोनी की डिमांड न केवल फैंस के बीच काफी ज्यादा बल्कि आई आईपीएल टीम मालिकों के बीच भी वह लोकप्रिय हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रीति जिंटा ने एमएस धोनी के लिए कही ये बात
नई दिल्ली:

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी एमएस धोनी एक लोकप्रिय खिलाड़ी हैं. सीरीज में उनके प्रदर्शन की हर कोई तारीफ करता है. धोनी की डिमांड न केवल फैंस के बीच काफी ज्यादा बल्कि आई आईपीएल टीम मालिकों के बीच भी वह लोकप्रिय हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी धोनी को अपनी टीम में लेने की इच्छा जाहिर की है. प्रीति जिंटा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन वह अपनी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर #pzchat सेशन रखा. 

इस दौरान उन्होंने धोनी को अपनी टीम में लेने की इच्छा जाहिर की. दरअसल एक फैन ने सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा से कहा कि वह धोनी को पंजाब किंग्स में देखा चाहते हैं. इस पर प्रीति जिंटा ने कहा, 'हर कोई उन्हें चाहता है और हर कोई उनका फैन है, जिसमें मैं भी शामिल हूं. कल का दिल थोड़ा खराब था. मैं चाहती थी कि हम जीतें और वह कुछ बड़े छक्के मारे लेकिन हम हार गए और वह आउट हो गए. एकमात्र अच्छी बात यह थी कि हमारे गेंदबाजों ने उन्हें रोकने में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन यह पर्याप्त नहीं था.'

Advertisement

प्रीति जिंटा का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस जल्द फिल्मी पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. प्रीति जिंटा फिल्म लाहौर 1947 में नजर आने वाली हैं. प्रीति जिंटा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं, लेकिन उन्होंने लंबे समय से खुद को एक्टिंग की दुनिया से दूर रखा हुए है. वह बॉबी देओल के साथ सोल्जर, सनी देओल के साथ फर्ज शाहरुख खान के साथ वीर-जारा, सलमान खान के साथ चोरी-चोरी चुपके-चुपके, आमिर खान के साथ दिल चाहता है और ऋतिक रोशन के साथ कोई मिल गया जैसी फिल्में कर चुकी हैं.
 

Advertisement

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Turkey के Ski Resort में भीषण आग, 66 की मौत | और बढ़ रही है California के जंगलों की आग | Los Angeles