माथे पर बिंदी और कान में झूमके डाल अमेरिका में एन्जॉय करती दिखीं प्रीति जिंटा, साथ में नजर आए ये विदेश क्रिकेटर

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा प्रीति जिंटा फिलहाल फिल्मों से दूर हैं. बावजूद इसके वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रीति जिंटा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा प्रीति जिंटा फिलहाल फिल्मों से दूर हैं. बावजूद इसके वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. प्रीति जिंटा इन दिन अमेरिका में हैं. जहां वह अपना खास समय बिता रही हैं. इस बीच उन्हें अमेरिका में देसी अंदाज में देखा गया है. साथ ही उनके साथ मशहूर क्रिकेटर क्रिस गेल भी नजर आए हैं.

दरअसल प्रीति जिंटा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन दोनों तस्वीरों में उनका देसी भारतीय लुक देखने को मिला है. तस्वीर में प्रीति जिंटा के साथ उनके दोस्त परेश घेलानी और क्रिकेटर क्रिस गेल नजर आ रहे हैं. तस्वीर में अभिनेत्री के माथे पर बिंदी और कानों पर बड़े-बड़े ईयरिंग्स दिखाई दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने भारतीय ड्रेस भी डाली हुई है.

इस पूरे लुक में प्रीति जिंटा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'वीकेंड सरप्राइज, परेश घेलानी और क्रिस गेल से मिलने में हमेशा मजा आता है.' सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा की यह दोनों तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. अभिनेत्री के फैंस तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

आपको बता दें कि प्रीति जिंटा को आखिरी बार फिल्म भैया जी सुपरस्टार में देखा गया था. उनकी यह फिल्म साल 2018 में आई थी. इस फिल्म में प्रीति जिंटा के साथ सीन देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में थीं. प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में फिल्म दिल से के जरिए की थी. 

Featured Video Of The Day
FIR on Rahul Gandhi BREAKING: Parliament धक्‍कामुक्‍की मामले में बढ़ीं राहुल की मुश्किलें, हुई FIR