बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा प्रीति जिंटा फिलहाल बड़े पर्दे से दूर हैं. लेकिन वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बात तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैंस भी प्रीति जिंटा की सोशल मीडिया पोस्ट्स को खूब पसंद करते रहते हैं. अब दिग्गज अभिनेत्री अपने स्कूल के दिनों को याद करने की वजह से सुर्खियों में हैं. उनकी थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसे देखकर प्रीति जिंटा के फैंस भी हैरान हो सकते हैं.
प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए खास तस्वीर शेयर की है. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वह फैंस से रूबरू होने के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. प्रीति जिंटा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी स्कूल के दिनों की थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह अपनी दो दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं.
तस्वीर में प्रीति जिंटा को व्हाइट ड्रेस में देखा जा सकता है. साथ में उनकी दो दोस्त भी बैठी नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने इस तस्वीर को शेयर कर बताया है कि यह उनकी 12वीं क्लास के पास होने के समय की तस्वीर है. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मुझे स्कूल से पास होने के बाद यह तस्वीर लेनी याद है. मैं कॉलेज में जाने के लिए काफी एक्साइटेड थी जब मैं 11वीं कक्षा में थी तब से. मुझे बड़े होने का एहसास करवाया था. यह तस्वीर बहुत प्यारी है.'
प्रीति जिंटा की यह थ्रोबैक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. अभिनेत्री के फैंस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बीते दिनों प्रीति जिंटा निर्माता करण जौहर की बर्थडे पार्टी का हिस्सा बनने की वजह से सुर्खियों में थीं. वह पार्टी ने अपने पूरे दोस्तों संग काफी मस्ती भी करती हुई नजर आई थीं.