प्रीति जिंटा की आंखों में दिखे आंसू, IPL फाइनल में हार के बाद कुछ ऐसा था हाल

सोशल मीडिया पर सामने आए कई वीडियो और तस्वीरों में प्रीति फाइनल मैच खत्म होने के बाद अपने चेहरे पर निराशा के भाव के साथ मैदान से बाहर जाती हुई दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रीति जिंटा की आंखों में दिखे आंसू
Social Media
नई दिल्ली:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ रोमांचक फाइनल के बाद 2025 में ट्रॉफी उठाकर आईपीएल खिताब के लिए अपने लंबे इंतजार को खत्म कर दिया. एक्ट्रेस और PBKS की को-ओनर प्रीति जिंटा हार के बाद काफी दुखी नजर आईं. मंगलवार (3 जून) को पंजाब किंग्स का 2025 में आईपीएल फाइनल का सफर खत्म हो गया, क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब जीत लिया, जिससे प्रीति काफी निराश नजर आईं. मैच में अपनी टीम के पिछड़ने पर वह अपनी निराशा को छिपा नहीं पाईं. उनके चेहरे पर उदासी साफ दिखाई दे रही थी.

सोशल मीडिया पर सामने आए कई वीडियो और तस्वीरों में प्रीति फाइनल मैच खत्म होने के बाद अपने चेहरे पर निराशा के भाव के साथ मैदान से बाहर जाती हुई दिखाई दे रही हैं. उनकी आंखें भावनाओं से भरी हुई लग रही थीं. उन्होंने लाल दुपट्टे और सलवार के साथ सफेद कुर्ता पहना हुआ है. प्रीति को श्रेयस अय्यर समेत खिलाड़ियों के पास जाकर सांत्वना देते हुए भी देखा गया.

उनके व्यवहार ने सोशल मीडिया यूजर्स को इंप्रेस किया है, जो टीम में उनके डेडिकेशन और इनवेस्टमेंट की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “भाई यह भी तो 18 साल से इंतजार ही कर रही हैं. दूसरे ने लिखा, “#प्रीति जिंटा की आंखों में आंसू हैं, जैसा कि उम्मीद थी. वह फिर से टूट गई हैं. मैंने 2014 में भी इसी तरह के सीन देखे थे."

एक ने लिखा, “ट्रॉफी उस व्यक्ति को जाती है जो 2008 से शुरू से ही टीम के साथ था. दूसरे टीम मालिकों से अलग जो इस सीजन में बस आए और हमेशा टीम के साथ रहने का दिखावा किया, प्रीति जिंटा हर साल टीम के साथ आईं, हर मुश्किल समय में अपनी टीम का सपोर्ट करने के लिए मीलों की यात्रा की. वह हमेशा हमारे सबसे बुरे समय में टीम के साथ रहीं. फिर भी कभी किसी को ट्रोल नहीं किया, हमेशा अपने फैन्स का सम्मान किया और उनकी ताीरफ की. मजबूत बने रहें पीजेड!! हम एक दिन जरूर जीतेंगे.” 

Featured Video Of The Day
Lalan Singh का Video वायरल होने के बाद Elections Commission ने भेजा Notice | Bihar Elections