प्रीति जिंटा ने मुश्किल मैच में KKR को हराने की खुशी में युजवेंद्र चहल को लगाया गले, फैन्स बोले- कितनी अच्छी मालकिन है

प्रीति जिंटा ने मैच के बाद युजवेंद्र चहल को साबाशी देते हुए गले लगाया. ये वीडियो इंटरटेन पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र को दी बधाई
Social Media
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स (PBKS) की को-ओनर प्रीति जिंटा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के मौजूदा आईपीएल 2025 टूर्नामेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच जीतने वाली परफॉर्मेंस काफी खुश नजर आईं. प्रीति ने मैच के बाद युजवेंद्र को गले लगाकर साबाशी दी. मंगलवार (15 अप्रैल) को युजवेंद्र ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पलट दिया, उन्होंने चार महत्वपूर्ण विकेट लिए जिससे PBKS को KKK पर 16 रनों से जीत हासिल करने में मदद मिली. यह मैच चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया.

इस मैच से पहले इस सीजन में सिर्फ दो विकेट लेने वाले युजवेंद्र ने 4 विकेट/28 रन की शानदार पारी के साथ  अपनी काबिलियत साबित की और इस प्रोसेस में अपनी टीम को आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने में मदद की. 112 रनों के मामूली टार्गेट का पीछा करते हुए KKR 9 ओवर के बाद 72/3 से लड़खड़ाते हुए 15.1 ओवर में 95 रन पर ऑल आउट हो गई.

जीत के बाद फ्रैंचाइजी की को-ओनर प्रीति खुशी से झूम उठीं. वह मैदान पर पहुंचीं जहां उन्होंने युजवेंद्र को गले लगाया और उनसे बातचीत की. यह मोमेंट कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में आया. फैन्स ने उनके और खिलाड़ियों के बीच के बॉन्ड की तारीफ की. वीडियो में वह क्रिकेटर से बात करते हुए बेहद खुश नजर आ रही हैं. एक वीडियो में प्रीति मैच के रोमांच को फिर से जी रही थीं और एक्साइटमेंट को बयां करते हुए अपने कांपते हाथों को दिखा रही थीं.

एक फैन ने लिखा, "इससे बेहतर एंड की उम्मीद नहीं की जा सकती थी" जबकि दूसरे ने लिखा, "सुंदर जिंटा, वह कितनी अच्छी मालकिन हैं..."

वर्कफ्रंट पर प्रीति जिंटा

प्रीति, राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी फिल्म लाहौर 1947 से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने के लिए तैयार हैं. इस प्रोजेक्ट से वह लंबे ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. लाहौर 1947 को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसमें सनी देओल, शबाना आजमी, अली फजल और करण देओल भी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPS Pooran Singh Case: अब तक क्यों रखी है पूरन सिंह की Dead Body? कब होगा अंतिम संस्कार? | Haryana