बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर काफी एक्टिव हैं. अपने फैंस से बातचीत के लिए वह अक्सर #PZchat सेशन करती हैं, लेकिन हाल ही में इसी सेशन के दौरान एक ऐसा सवाल पूछा गया जिसने सबका ध्यान खींच लिया. दरअसल, एक फैन ने प्रीति से पूछ लिया, "क्या मैक्सवेल इसलिए अच्छा नहीं खेलते थे क्योंकि आपकी उनसे शादी नहीं हुई?". इस सवाल पर प्रीति न सिर्फ हैरान हुईं, बल्कि उन्होंने कड़ा जवाब भी दिया.
प्रीति जिंटा ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा, "क्या आप ऐसा सवाल किसी पुरुष टीम मालिक से भी पूछेंगे? या सिर्फ महिला मालिकों को ही ऐसे सवालों का सामना करना पड़ता है?". प्रीति ने आगे लिखा कि जब तक वह क्रिकेट की दुनिया में नहीं आई थीं, तब तक उन्हें एहसास नहीं था कि कॉर्पोरेट सेटअप में महिलाओं के लिए खुद को साबित करना कितना मुश्किल हो सकता है. उन्होंने कहा, "मैंने पिछले 18 सालों में अपनी मेहनत और ईमानदारी से अपनी पहचान बनाई है. मुझे वो सम्मान चाहिए जिसकी मैं हकदार हूं".
उनकी यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई है. कई यूजर्स ने उनके जवाब की तारीफ की और उन्हें मजबूत बने रहने का संदेश दिया. एक यूजर ने लिखा, "प्रीति मैम, आपने जो कहा वह बहुत जरूरी था. ऐसे लोग खुद कुछ नहीं कर पाते और दूसरों पर उंगलियां उठाते हैं". वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति जल्द ही सनी देओल के साथ फिल्म ‘लाहौर 1947' में नजर आएंगी. लंबे समय बाद उनकी वापसी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं.