प्रकाश राज को सोशल मीडिया पर अपनी बात को बेबाकी के साथ कहबने के लिए पहचाना जाता है. प्रकाश राज ने कृषि कानूनों को वापिस लेने के पीएम नरेंद्र मोदी के ऐलान पर ट्वीट किया है. प्रकाश राज ने इस ट्वीट में किसानों के संघर्ष की तारीफ की है. इसके साथ ही सिंघम फेम एक्टर ने किसान आंदोलन के समर्थन में खुद पढ़ी गई एक कविता का भी वीडियो शेयर किया है. इस तरह किसानों की जीत पर उनका यह ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है.
प्रकाश राज ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस ऐलान पर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मेरे देश के संघर्षरत किसानों ने राजा को झुकने के लिए मजबूर कर दिया. अनिता नायर की एक कविता मैंने पढ़ी थी जो कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के पक्ष में थी.' इस तरह प्रकाश राज की इंग्लिश में पढ़ी गई इस कविता के शब्द भी काफी गहरे हैं. प्रकाश राज का ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है, और इस पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं.
यही नहीं, प्रकाश राज के अलावा, शयोनी गुप्ता, सोनू सूद और गुल पनाग ने भी पीएम मोदी के इस फैसले को लेकर ट्वीट किए हैं.