पिछले महीने आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. रिलीज से पहले इस फिल्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर बॉयकॉट अभियान भी चलाया था, जिसे कुछ समीक्षकों ने फिल्म की असफलता से जोड़ा, लेकिन मशहूर निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ऐसा नहीं मानते हैं. प्रकाश झा ने कहा है कि लाल सिंह चड्ढा में कोई सी भी खास बात नहीं है. उनका मानना है कि बॉयकॉट की वजह से आमिर खान की फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है.
प्रकाश झा इन दिनों अपनी फिल्म मट्टो की साइकिल को लेकर चर्चा में हैं. वह इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार प्रकाश झा ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने को लेकर कहा, 'कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर आमिर खान की फिल्म का बॉयकॉट किया गया. अगर उन्होंने दंगल (2016) या लगान (2001) बनाई होती और फिर फिल्म अच्छी नहीं चली होती, तो हम समझ जाते कि यह बॉयकॉट के कारण हुआ है, लेकिन आपने ऐसी फिल्म बना दी है कि जिन लोगों ने इसे देखा है उनमें से ज्यादातर इसकी तारीफ नहीं कर रहे हैं. मुझे अभी तक कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला है जिसने कहा हो, 'वाह, क्या फिल्म थी.'
आमिर खान की तारीफ करते हुए प्रकाश झा ने आगे कहा, 'मैं मानता हूं कि आपने कड़ी मेहनत और कोशिश की है, लेकिन जब आपके कंटेंट में ऐसा कोई भी चीज नहीं है, तो आप यह नहीं कह सकते कि बॉयकॉट के कारण यह अच्छा नहीं हुआ.' इसके अलावा दिग्गज निर्देशक ने और भी ढेर सारी बातें की. आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रक्षा बंधन पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री करीना कपूर मुख्य भूमिका में थीं.
Airport Traffic: गौरी खान, विक्की कौशल, श्रेया घोषाल और कई सितारे एयरपोर्ट पर आए नज़र