प्रभु देवा पुरे 2 साल बाद एक्टिंग में करेंगे धुंआधार वापसी, फिल्म 'जर्नी' में आएंगे नजर

बॉलीवुड और टॉलीवुड के दिल में बसनेवाले, अपने अफलातून डांसिंग और उम्दा डायरेक्शन से सबके होश उड़ाने वाले फिल्म एक्टर प्रभु देवा जल्द ही फिल्म 'जर्नी' से वापसी करने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रभु देवा पुरे 2 साल बाद एक्टिंग में करेंगे धुंआधार वापसी, फिल्म 'जर्नी' में आएंगे नजर
फिल्म 'जर्नी' में जल्द नजर आएंगे प्रभु देवा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड और टॉलीवुड के दिल में बसनेवाले, अपने अफलातून डांसिंग और उम्दा डायरेक्शन से सबके होश उड़ाने वाले फिल्म एक्टर, डांसर और डायरेक्टर प्रभुदेवा के चाहनेवालों के लिए एक खुशखबरी हैं कि अब प्रभु देवा कैमरे के पीछे नही बल्कि कैमरे के आगे एक्टिंग करते नजर आएंगे.

डायरेक्टर आशीष दुबे की फिल्म 'जर्नी' में प्रभुदेवा अपने अदाकारी का हुनर दिखने वाले हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल यानि कि 2022 के मिड में शुरू होगी, जिसकी अधिकांश शूटिंग आगरा और यूरोप में की जाएगी. फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं अंजुम रिज़वी और आशीष दुबे. फिल्म 'जर्नी' एक गहरी भावनात्मक प्रेम कहानी होगी, जिसे अंजुम रिज़वी फिल्म कंपनी, मैड फिल्म एंटरटेनमेंट और स्टैग फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: PM Modi | Sanjay Raut On Donald Trump | Tejashwi Yadav | Tiranga Yatra | Rahul Gandhi