अपनी अगली फिल्म से बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ेंगे प्रभास ? डायरेक्टर ने बताया फिल्म को कमाने होंगे कितने रुपये

फिल्म बाहुबली से प्रभास की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में एक से बढ़ी. दो पार्ट में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. बहुत कम फिल्में रही हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस बहुबाली के रिकॉर्ड को तोड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रभास की स्पिरिट तोड़ेगी बाहुबली 2 का रिकॉर्ड ?
नई दिल्ली:

फिल्म बाहुबली से प्रभास की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में एक से बढ़ी. दो पार्ट में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. बहुत कम फिल्में रही हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस बहुबाली के रिकॉर्ड को तोड़ा है. लेकिन अब प्रभास ही अपनी इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं. इस बात का दावा कोई और नहीं बल्कि प्रभास की फिल्म के डायरेक्टर ने किया है. दिग्गज एक्टर जल्द कबीर सिंह और एनिमल जैसी हिट फिल्म दे चुके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म स्पिरिट में नजर आने वाले हैं. 

संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में कोमल नहाटा को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी कई फिल्मों को लेकर बात की. साथ ही दावा किया है कि प्रभास के साथ बना रहे फिल्म स्पिरिट बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली से ज्यादा कमाई करेगी. कोमल नहाटा जब संदीप रेड्डी वांगा से पूछा गया कि क्या उन्हें प्रभास की सबसे सफल फिल्म बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को तोड़ने का कोई दबाव महसूस होता है, तो संदीप रेड्डी वांगा ने इस बात को स्वीकार किया.

उन्होंने कहा, 'यह सवाल एक बहुत बड़ा बोझ है. मुझे बाहुबली 2 को पछाड़ने के लिए 2000 करोड़ रुपये तक पहुंचना होगा. मैं निश्चित रूप से एक बहुत ही आकर्षक, दिलचस्प और पेचीदा फिल्म बनाऊंगा. बाकी हम बाद में देखेंगे.' संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनने वाली स्पिरिट फिल्म में प्रभास एक दमदार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे. यह पहली बार है जब वह बड़े पर्दे पर किसी कॉप का किरदार निभाने वाले हैं. यह फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर होने वाली है, इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम अभी चल रहा है और 2025 के मिड तक इसकी शूटिंग शुरू होने की संभावना है. कहा जा रहा है कि 6 महीने में फिल्म की शूटिंग करने के बाद 2026 में स्पिरिट फिल्म बड़े पर्दे पर कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Nitin Nabin BJP के 'कप्तान', सियासी घमासान ! | PM Modi
Topics mentioned in this article