8 फिल्में, 450 करोड़ की फीस, कमाई के मामले में बाहुबली बने प्रभास, देखें एक्टर की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट

Prabhas upcoming movies: प्रभास (Prabhas) साउथ सिनेमा के मशहूर और सबसे मंहगे कलाकारों में से एक हैं. वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी फीस को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बने रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रभास ने साइन किया आठवां प्रोजेक्ट
नई दिल्ली:

Prabhas upcoming movies: प्रभास (Prabhas) साउथ सिनेमा के मशहूर और सबसे मंहगे कलाकारों में से एक हैं. वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी फीस को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बने रहे हैं. कल्की 2898 एडी (Kalki 2898 AD 2) की सफलता के बाद अब अपने करियर के शिखर पर हैं. प्रभास जल्द एक के बाद एक एक्शन फिल्मों में नजर आने वाले हैं. हाल ही में खबर आई थी कि उन्होंने सात हाई-प्रोफाइल फिल्मों को साइन किया है. अब प्रभास की लिस्ट में एक और फिल्म जुड़ गई हैं. जी हां, आठवें प्रोजेक्ट की घोषणा ने फैंस को चौंका दिया है. ऐसे में प्रभास आने वाले कुछ सालों तक काफी बिजी हैं. 

प्रभास भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले स्टार्स में से एक बन चुके हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट लगातार बढ़ रही है, जिसमें कई बड़ी फिल्में शामिल हैं। हालांकि प्रभास की आठवीं फिल्म के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट में एक चौंकाने वाला कॉम्बो होने वाला है, जो निश्चित ही फैंस को एक्शन और रोमांच से भरपूर अनुभव देगा।

प्रभास की आगामी फिल्में:
1. द राजा साब
2. प्रभास – हनुराघवपुडी फिल्म 
3. स्पिरिट  
4. कल्की 2898 एडी पार्ट 2 
5. सलार पार्ट 2 
6. लोकेश कनागराज के साथ फिल्म 
7. प्रशांत वर्मा के साथ फिल्म


इसके अलावा, प्रभास ने हंबले फिल्म्स के साथ एक ऐतिहासिक तीन-फिल्म डील साइन की है, जो कि केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण करने वाली प्रोडक्शन हाउस है। इस डील में सलार पार्ट 2 और 2026 से 2028 के बीच रिलीज होने वाली दो और बड़ी फिल्में शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास को इस डील से कुल 450 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है, जो टॉलीवुड इतिहास का सबसे बड़ा डील साबित हो सकता है।

Featured Video Of The Day
UP Bahraich Boat Accident: कौड़ियाला नदी में नाव पलटी, 15 लापता, मौत का तांडव! | Breaking News