ब्लू शर्ट और गले में गम्छा डाले दिखे प्रभास, द राजा साब से लीक हुई बाहुबली की तस्वीर

Prabhas The Raja Saab Leake: प्रभास अपनी अगली फिल्म द राजा साब को लेकर सुर्खियों में हैं. बीती मई को इस फिल्म से जुड़ा उनका फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसे देख प्रभास के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
द राजा साब से लीक हुई प्रभास की तस्वीर
नई दिल्ली:

Prabhas The Raja Saab Leake: साउथ सुपरस्टार प्रभास लगातार दो फिल्म हिट दे चुके हैं. उनकी बीती दो फिल्में सालार और कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित रही थीं. अब प्रभास अपनी अगली फिल्म द राजा साब को लेकर सुर्खियों में हैं. बीती मई को इस फिल्म से जुड़ा उनका फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसे देख प्रभास के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे. अब फिल्म द राजा साब के सेट से दिग्गज एक्टर की एक तस्वीर लीक हो गई है. 

इस लीक तस्वीर में प्रभास का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. तस्वीर में एक्टर को ब्लू कलर की शर्ट में देखा जा सकता है. तस्वीर में प्रभास के गले में एक गम्छा डला हुआ भी दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर में वह हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रभास के फैंस उनकी इस तस्वीर को देख अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. आपको बता दें कि  द राजा साब एक हॉरर, रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. जिसका बजट 200 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है. 

प्रभास की इस फिल्म का निर्देशन मारुति कर रहे और यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. निर्माताओं ने पुष्टि की है कि द राजा साब एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी है. इस फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और ऋद्धि कुमार जैसे एक्ट्रेस मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. इतना ही नहीं द राजा साब में प्रभास के साथ बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं. पीपल मीडिया फैक्ट्री के टीजी विश्व प्रसाद इस बड़े टिकट वाले मनोरंजन को वित्तपोषित कर रहे हैं. विवेक कुचिबोटला द राजा साब के सह-निर्माता हैं.

Featured Video Of The Day
Lalu Yadav के Halloween Video पर BJP का हमला | Bihar Politics | Bihar Elections