प्रभास ने ठुकराई शाहरुख खान की फिल्म, बाहुबली एक्टर ने ये कहकर रिजेक्ट की किंग खान की फिल्म

हाल ही में ऐसी खबरें आईं कि उन्हें पठान डायरेक्टर ने अपनी फिल्म का ऑफर दिया था, लेकिन बाहुबली एक्टर ने वह ऑफर रिजेक्ट कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रभास ने ठुकराई शाहरुख खान की फिल्म
नई दिल्ली:

प्रभास साउथ सिनेमा के बड़े कलाकारों में से एक हैं. वह साउथ के हर बड़े डायरेक्टर की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं. प्रभास पर हर फिल्ममेकर मोटी रकम लगाने को तैयार हो जाता है. यही वजह है कि उनकी फिल्मों के बजट काफी मोटे होते हैं. साउथ के सफल कलाकारों होने के बावजूद प्रभास ने आज तक बॉलीवुड की किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है. हाल ही में ऐसी खबरें आईं कि उन्हें पठान डायरेक्टर ने अपनी फिल्म का ऑफर दिया था, लेकिन बाहुबली एक्टर ने वह ऑफर रिजेक्ट कर दिया. 

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो हाल ही में, उन्होंने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की एक बड़ी फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में प्रभास शाहरुख खान के साथ नजर आने वाले थे, लेकिन प्रभास ने इसे ठुकरा दिया. बाहुबली और सालार जैसी हिट फिल्मों के लिए मशहूर प्रभास को सिद्धार्थ आनंद की नई फिल्म में एक बड़ी भूमिका की ऑफर की गई थी, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करना था. लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी फिल्में पसंद हैं जिनमें वह मल्टी-स्टारर के बजाय केंद्रीय किरदार में हों.

प्रभास की पसंद से पता चलता है कि वह उन प्रोजेक्ट्स में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं जहां वह अकेले लीड रोल निभाते हैं. प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सोलो फिल्मों के साथ काफी व्यस्त है, जिसे लेकर उनके फैंस उत्साहित हैं. वह इन दिनों में डायरेक्टर मारुति की फिल्म राजा साब और हनु राघवपुडी द्वारा निर्देशित फौजी पर काम कर रहे हैं. वह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट और नाग अश्विन की कल्कि 2 में भी एक्टिंग करते हुए दिखाई देने वाले हैं. प्रभास की इन सभी फिल्मों का बजट काफी ज्यादा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi की Pappu Yadav को धमकी, पत्नी Ranjeet Ranjan ने कहा- 'हमारा कोई लेना देना नहीं'