पूरे 40 कैरेक्टर से मिलकर बना है प्रभास का नाम, शर्त लगा लीजिए पहली बार में नहीं पुकार पाएंगे आप, बोलो तो जानें

इन दिनों फिल्म आदिपुरुष का शानदार बज देखने को मिल रहा है. 16 जून को यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने वाले प्रभास का असली नाम क्या है?

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बाहुबली की तरह उनके नाम में भी है दम, एक बार में सही नहीं बोल पाएंगे आप
नई दिल्ली:

इंडियन इंडस्ट्री में कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपना नाम बदल लिया और अब पूरी दुनिया में वो अपने बदले हुए नाम से पहचाने जाते हैं. कुछ इसी तरह से हैं साउथ सुपरस्टार और फिल्म आदिपुरुष के लीड एक्टर प्रभास, जो फिल्म में भगवान श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रभास का असली नाम क्या है? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं प्रभास का रियल नेम क्या है और शर्त लगा लीजिए कि आप एक बार में उनके नाम को ना ही बोल पाएंगे और ना ही याद रख पाएंगे.

क्या है प्रभास का असली नाम

साउथ सुपरस्टार प्रभास का असली नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभा राजु उप्पालापाटि (Venkata Satyanarayana Prabhas Raju Uppalapati) है. अब ज़रा बताइए क्या एक सांस में आप उनके नाम को बोल पाए या आपको उनका नाम याद हुआ? नहीं ना? दरअसल, फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर प्रभास कर दिया और अब उन्हें पूरी दुनिया में प्रभास के नाम से ही जाना जाता है. वेंकट सत्यनारायण प्रभा राजु उप्पालापाटि का जन्म 23 अक्टूबर 1979 में तमिलनाडु चेन्नई में हुआ और उन्होंने बीटेक की डिग्री भी हासिल की है, फिर इसके बाद साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा.

ऐसा है प्रभास का फिल्मी करियर 

साउथ सुपरस्टार प्रभास ने 2002 में तेलुगु फिल्म ईश्वर के जरिए बड़े पर्दे पर कदम रखा, इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली द बिगिनिंग और बाहुबली द कंक्लूजन रही जो साल 2015 और साल 2017 में रिलीज हुई. अब प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म आदि पुरुष को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें वो प्रभु श्री राम की भूमिका निभाने वाले हैं और उनके साथ सीता के किरदार में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आएंगी. इससे पहले वो बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और हिना खान के साथ भी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Advertisement

जब रूसी पियानोवादक ने संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया

Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video