The Raja Saab First Glimpse: द राजा साब की पहली झलक आई सामने, फैन्स बोले- 1200 करोड़ पक्के

The Raja Saab First Glimpse: कल्कि 2898 एडी के बाद प्रभास की नई फिल्म द राजा साब से जुड़ा उनका लुक सामने आ गया है. फिल्म के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म से जुड़ी प्रभास की पहली झलक शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
The Raja Saab First Glimpse: द राजा साब से प्रभास का लुक रिलीज
नई दिल्ली:

The Raja Saab First Glimpse: कल्कि 2898 एडी के बाद प्रभास की नई फिल्म द राजा साब से जुड़ा उनका लुक सामने आ गया है. फिल्म के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म से जुड़ी प्रभास की पहली झलक शेयर की है. जिसमें सुपरस्टार का शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है. द राजा साब एक हॉरर, रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. जिसका बजट 200 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है. द राजा साब की झलक के साथ टीम ने एक और बड़ा अपडेट दिया है. प्रभास की इस फिल्म का निर्देशन मारुति ने किया और यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. द राजा साब इस झलक में मेकर्स बहुत कुछ नहीं दिखाया गया है, लेकिन यह प्रभास के फैंस को प्रभावित कर रहा है. प्रभास की ड्रेस और लुक को अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है, लेकिन यह हाल के दिनों में प्रभास के सबसे अच्छे लुक में नजर आ रहे हैं. निर्माताओं ने पुष्टि की है कि द राजा साब एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी है. इस फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और ऋद्धि कुमार जैसे एक्ट्रेस मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं.

इतना ही नहीं द राजा साब में प्रभास के साथ बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं. पीपल मीडिया फैक्ट्री के टीजी विश्व प्रसाद इस बड़े टिकट वाले मनोरंजन को वित्तपोषित कर रहे हैं. विवेक कुचिबोटला द राजा साब के सह-निर्माता हैं. बात करें प्रभास की इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही फिल्म कल्कि 2898 एडी की तो यह फिल्म दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जबकि इंडिया में कल्कि 2898 एडी छह सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri के Statement पर BJP Workers का तीखा जवाब, Priyanka Gandhi पर क्या बोलीं?