पैन-इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट के निर्माता निश्चित रूप से जानते हैं कि दर्शकों को कैसे जोड़े रखना है. इस साल की शुरुआत में उन्होंने 'फ्रॉम स्क्रैच' नामक एक सीरीज शुरू की, जहां उन्होंने उस प्रक्रिया के वीडियो जारी किए जो फिल्म के महत्वपूर्ण एलिमेंट्स को बनाने के पीछे जाती है. सोमवार दोपहर के शुरुआती घंटों में, वैजयंती मूवीज ने अपनी 'फ्रॉम स्क्रैच' सीरीज में दूसरा एपिसोड जारी किया, जहां टीम हमलावरों की वेशभूषा पर काम करती नजर आती है, जो फिल्म में खलनायक की सेना हैं.
प्रभास की 'प्रोजेक्ट के: स्क्रैच 2' का बीटीएस वीडियो
वीडियो में हम देख सकते हैं कि टीम डिजाइन पर चर्चा कर रहे है और दर्शकों को दिखा रहे है कि विज्ञान-कथा ब्रह्मांड को जीवंत करने के पीछे क्या है. प्रोजेक्ट के नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन फिल्म है जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की शूटिंग एक साथ हिंदी और तेलुगु में की जा रही है. आपको बता दें कि बीते दिनों अमिताभ बच्चन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान घायलहो गए थे.
प्रोजेक्ट के में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन
जिसको लेकर खुद अमिताभ बच्चन ने बताया था, 'हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन शूट किया जा रहा था. उसी दौरान घायल हो गया. पसली की कार्टिलेज टूट गई है और दाईं पसली केज की मांसपेशी में भी चोट आई है. शूट कैंसल कर दी गई है. डॉक्टर से सलाह ले ली गई है. हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में स्कैन भी हो गया है. वापस घर लौट आया हूं...चलने फिरने पर बहुत दर्द हो रहा है. चीजों को सामान्य होने में कुछ समय लगेगा. दर्द के लिए कुछ दवाइयां भी दी गई हैं. जो भी काम किया जाना था उसे फिलहाल के लिए होल्ड कर दिया गया है. जब तक हालत सामान्य नहीं होती तब हिलना-जुलना नहीं है.'