सलमान-शाहरुख खान को प्रभास ने छोड़ दिया पीछे, सालार की रिलीज से पहले इस कारण बने बाहुबली

प्रभास की अपकमिंग मूवी सालार पार्ट 1 – सीजफायर की फिलहाल एक झलक भर रिलीज हुई है. जिसमें प्रभास के शानदार एक्शन नजर आए हैं और उसके बाद से लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शाहरुख सलमान को फिल्म सालार ने रिलीज से पहले ही प्रभास ने पछाड़ा
नई दिल्ली:

बाहुबली के बाद  रिलीज हुई प्रभास की मूवी को भले ही बाहुबली जैसी कामयाबी न मिली है, लेकिन हर फिल्म का जबरदस्त कलेक्शन ये साबित करता है कि प्रभास अब भी फैंस के सबसे चहेते कलाकार हैं. पैन इंडिया स्टार का दर्जा हासिल कर चुके प्रभास इस मामले में सलमान खान और शाहरुख खान को भी पछाड़ रहे हैं. इसका अंदाज फैंस के प्रभास की अगली फिल्म देखने के क्रेज को देखकर लगाया जा सकता है. इस फिल्म का फैंस को इस शिद्दत से इंतजार है कि उसके आगे सलमान खान और शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म तक नहीं टिक रही.

यूं सामने आई दीवानगी

प्रभास की अपकमिंग मूवी सालार पार्ट 1 – सीजफायर की फिलहाल एक झलक भर रिलीज हुई है जिसमें प्रभास के शानदार एक्शन नजर आए हैं और उसके बाद से लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का  किस शिद्दत से इंतजार है इसका अंदाजा बुक माय शो पर आ रहे फैंस के सवालों से हो रहा हैं. जहां फैन्स सिर्फ प्रशांत नील डायरेक्टर इस मूवी के बारे में ही जानना  चाहते हैं. बुक माय शो पर लोग फिल्म के लिए इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. सालार पार्ट वन- सीजफायर के लिए इस साइट पर 429.9k लोग दिलचस्पी दिखा चुके हैं. इसके बाद नंबर आता है टाइगर थ्री का. सलमान खान की इस फिल्म के लिए 271.1K दर्शकों ने रुचि दिखी, पुष्पा पार्ट टू यानी कि द रुल के लिए 120.3k लोग इंतजार कर रहे हैं. सबसे कम लोग शाहरुख खान की डंकी के लिए इंतजार कर रहे हैं जिनकी संख्या 97.5k है. 

प्रभास के साथ दिखेंगे पृथ्वीराज सुकुमारन

इस फिल्म में प्रभास के साथ साउथ के दूसरे बड़े सितारे पृथ्वीराज सुकुमारण भी नजर आएंग.. इन दोनों के साथ ही  फिल्म में श्रुति हसन भी नजर आएंगी. इस फिल्म के जरिए प्रभास पहली बार केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ काम करने जा  रहे हैं. माना जा रहा है कि सिनेमा के दो पावर हाउस के मिलने के बाद तैयार हो रही फिल्म बहुत  शानदार होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan Bird Flu Cases: Jaisalmer में 11 January को मिला था पहला केस, अब तक 35 पक्षियों की मौत
Topics mentioned in this article