मेकर्स की फुर्ती देख आप भी पकड़ लेंगे माथा, थिएटर से हटने के एक महीने बाद अब रिलीज किया फिल्म का गाना

Salaar background score: होम्बले फिल्म्स की सालार पार्ट 1: सीजफायर ने दुनिया भर में जबरदस्त सफलता हासिल की है. पहले कभी न देखे गए एक्शन सीक्वेंस के साथ फिल्म ने अपनी इमोशनल गहराई और कहानी से दर्शकों को दीवाना कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
थिएटर से हटने के एक महीने बाद अब सालार का नया गाना रिलीज
नई दिल्ली:

Salaar background score: होम्बले फिल्म्स की सालार पार्ट 1: सीजफायर ने दुनिया भर में जबरदस्त सफलता हासिल की है. पहले कभी न देखे गए एक्शन सीक्वेंस के साथ फिल्म ने अपनी इमोशनल गहराई और कहानी से दर्शकों को दीवाना कर दिया. फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के प्रदर्शन ने भी अपना जादू चलाया है. लेकिन इसके साथ ही फिल्म के धमाकेदार म्यूजिक ने भी हर किसी को दीवाना कर दिया और फैन्स और ऑडियंस इसकी सराहना करते नहीं थकें. यहीं नहीं फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोग फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं और दर्शकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए फाइनली निर्माताओं ने फिल्म से धमाकेदार म्यूजिकल स्कोर रिलीज कर दिया है.

हालांकि मेकर्स ने फिल्म का यह बैकग्राउंड स्कोर सालार की रिलीज के एक महीने बाद रिलीज किया है. सालार पार्ट 1: सीजफायर का बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म के अनुभव को बेहतर बनाता है और एक्शन सीक्वेंस में एड्रेनालाईन रश देता है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सालार पार्ट 1: सीजफायर साल 2023 की सबसे पसंदीदा एक्शन मनोरंजक फिल्मों में से एक है.

Advertisement

वैसे प्रशांत नील द्वारा फिल्म में बनाई गई खानसार की दुनिया ने ग्लोबल दर्शकों को आकर्षित किया है और वे सभी इसके बारे में उत्साहित हैं और फिल्म जनता को एक सरप्राइज के साथ छोड़ देती है जो अगली कड़ी 'सालार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्व' के लिए सही मंच तैयार करती है. होम्बले फिल्म्स की सालार: पार्ट 1 सीजफायर का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया हैं और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं. यह फिल्म अब सिनेमाघरों में आ चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: समझिए बजट से हुई बचत का पैसा कहां जाएगा | Budget Analysis | Income Tax Slab