कल्कि 2898 एडी का जोरदार ट्रेलर हुआ रिलीज, भैरवा-अश्वत्थामा को देख हो जाएंगे रोंगटे खड़े

Kalki 2898 AD Trailer: ट्रेलर में जिसे देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो सकते हैं, वह प्रभास और अमिताभ बच्चन हैं. इन दोनों का कल्कि 2898 एडी के ट्रेलर शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

Kalki 2898 AD Trailer: लंबे इंतजार के बाद साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सभी एक्टर का धमाकेदार अंदाज देखने को मिल रहा है. लेकिन ट्रेलर में जिसे देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो सकते हैं, वह प्रभास और अमिताभ बच्चन हैं. इन दोनों का कल्कि 2898 एडी के ट्रेलर शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि डायरेक्टर नाग अश्विन पर्दे पर एक अलग तहर की कहानी और एक्शन पेश करने वाले हैं. 

Advertisement

इतना ही नहीं कल्कि 2898 एडी के ट्रेलर को देख साफ कहा जा सकता है कि नाग अश्विन ने फिल्म में एक अलग ही दुनिया दिखते हुए नजर आएंगे. हालांकि यह तय है कि कल्कि 2898 में अमिताभ बच्चन और कमल हासन का किरदार कर दिया के दिलों पर छू जाएगा. 

कल्कि 2898 एडी की स्टारकास्ट भी कम धमाकेदार नहीं है. फिल्म में आपको अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों के बीच प्रभास का जलवा देखने को मिलेगा. इनके अलावा फिल्म में विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और शोभना जैसे नाम शामिल हैं. जो कल्कि 2898 एडी में कुछ देर के लिए झलक दिखा सकते हैं. पूरी स्टारकास्ट की बात की जाए तो फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, ब्रह्मानंदम, नानी, दुलकर सलमान, विजय देवरकोंडा, अन्ना बेन, राजामौली, आरजीवी, शोभना, मृणाल ठाकुर, पशुपति, कीर्ति सुरेश नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Advertisement

Advertisement