सालार में अपने एक्शन से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले प्रभास इस साल फिर से पर्दे पर एक्शन करते दिखाई देने वाले हैं. प्रभास की अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD Teaser) है. यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. कल्कि 2898 एडी में प्रभास के साथ बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं. इस बीच फिल्म के टीजर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसे जान कल्कि 2898 एडी के फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी होने वाली है. कल्कि 2898 एडी का टीजर कितना लंबा होगा, इसको लेकर खबर सामने आ चुकी है.
प्रभास की इस साइंस फिक्शन फिल्म का टीजर 1 मिनट 20 सेकंड का रहने वाला है. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक फिल्म के टीजर की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. कल्कि 2898 एडी का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. अन्य फिल्मों की तरह प्रभास की कल्कि 2898 एडी भी एक बिग बजट फिल्म है, जिसका बजट 600 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. फिल्म कल्कि 2898 एडी में प्रभास के अलावा कमल हसन, अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.
आपको बता दें कि कल्कि 2898 एडी 9 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार फिर प्रभास की इस फिल्म को बड़ा क्लैश झेलना पड़ेगा. इस बार फिल्म का मुकाबला प्लेनेट ऑफ द एप्स से होने जा रहा है. इस क्लैश का बिजनेस पर क्या असर पड़ेगा यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन गेट्स सिनेमा का दावा है कि इस क्लेश के चलते प्रभास की फिल्म को आईमैक्स थियेटर की कम संख्या मिल सकती है.