जितना लंबा कद, उससे भी ऊंची फीस लेता है ये एक्टर, अभी तक प्रोड्यूसर खेल चुके हैं 5000 करोड़ का दांव

पिछले 10 सालों में, केवल सात पैन-इंडिया फिल्मों के साथ, प्रभास ने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है जिसे कोई छू नहीं सकता. इन फिल्मों ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ₹5500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिर्फ 7 फिल्मों में 5500+ करोड़ की कमाई
नई दिल्ली:

भारतीय सिनेमा के पहले सच्चे पैन-इंडिया बॉक्स ऑफिस सुपरस्टार प्रभास बड़े पर्दे पर जादू का पर्याय हैं. तेलुगु सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत करने वाले प्रभास ने एसएस राजामौली की बाहुबली के साथ ऐसी शोहरत पाई जिसने भारतीय सिनेमा के नियम ही बदल दिए. इसके बाद की कहानी इतिहास बन चुकी है. बाहुबली: द बिगिनिंग 10 जुलाई 2015 को रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. इसने दुनियाभर में ₹650+ करोड़ की कमाई की और प्रभास को पैन-इंडिया सुपरस्टार बना दिया. लेकिन यह तो बस शुरुआत थी.

पिछले 10 सालों में, केवल सात पैन-इंडिया फिल्मों के साथ, प्रभास ने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है जिसे कोई छू नहीं सकता. इन फिल्मों ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ₹5500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. उनकी बॉक्स ऑफिस ताकत के पीछे बाहुबली: द कन्क्लूजन (₹1800+ करोड़), साहो (₹450+ करोड़) और हालिया रिलीज़ सालार: पार्ट 1 – सीजफायर (₹700+ करोड़) की धमाकेदार सफलता शामिल है.

प्रभास ने एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया है जिसे कोई और अभिनेता नहीं तोड़ सका – लगातार 6 फिल्मों ने पहले दिन दुनियाभर में ₹100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. यह उनके अटूट स्टारडम और थिएटर में दर्शकों को खींचने की क्षमता का प्रमाण है.

आइए पिछले 10 वर्षों में प्रभास की 7 फिल्मों के ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नज़र डालें:

बाहुबली: द बिगिनिंग: ₹650+ करोड़
बाहुबली: द कन्क्लूजन: ₹1800+ करोड़
साहो: ₹450+ करोड़
सालार: पार्ट 1 – सीजफायर: ₹700+ करोड़
कल्कि 2898 एडी: ₹1150+ करोड़
आदिपुरुष: ₹450+ करोड़
राधे श्याम: ₹175+ करोड़
कुल: ₹5375+ करोड़

प्रभास की अडिग स्थिति बताती है कि वह क्यों भारतीय सिनेमा के निर्विवाद पैन-इंडिया सुपरस्टार हैं. उनकी व्यापक लोकप्रियता, बहुआयामी अभिनय और ग्लोबल फैंस ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. आने वाले समय में प्रभास और भी सिनेमाई कीर्तिमान स्थापित करेंगे, और उनका यह जादू रुकने का नाम नहीं ले रहा!

Featured Video Of The Day
क्या International Criminal Court जारी करेगी Taliban के 2 बड़े नेताओं के खिलाफ Arrest Warrant?