साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' को लेकर सुर्खियों में हैं. इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है. फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के सेट से प्रभास का नया वीडियो सामने आया, जिसे दिग्गज अभिनेता के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में प्रभास अपनी लेम्बोर्गिनी कार चलाते हुए नजर आए है. प्रभास ने पिछले साल अपनी लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर रोडस्टर एस को खरीदा था. उनकी यह कार अरैन्सियो अर्गोस शेड में है. उस वक्त प्रभास की कार की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे.
प्रभास के एक फैन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो अभिनेता की लेंबोर्गिनी कार का है. जिसमें प्रभास अपनी इस कार को चलाते हुए जा रहे हैं. वीडियो में कार बहुत तेज चलती दिखाई दे रहे हैं. साथ ही कार की रफ्तार तेज होने की वजह से आवाज भी तेज आ रही है. सोशल मीडिया प्रभास की कार का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ फैंस अपनी चिंता जाहिर करते हुए कमेंट किया है, 'आराम से चलाओ.'
आपको बता दें कि प्रभास की लेम्बोर्गिनी कार ओपन-टॉप सुपरकार अपने V12 मोटर से 730 bhp और 630 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने वाली है। बात करें प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की तो इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और मेगास्टार अमिताभ बच्चन नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म प्रोडक्ट के का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है.
मुंबई में 'द ग्रे मैन' के प्रीमियर में धनुष, विक्की कौशल सहित नजर आए ये बड़े सितारे