Prabhas ने खरीदी छह करोड़ रुपये की आलीशान कार, सड़क पर यूं दौड़ाई- देखें Video

बाहुबली फेम एक्टर प्रभास (Prabhas) के होली के मौके पर कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहे हैं. खबर आ रही है कि प्रभास ने लेम्बोर्गिनी एवेनटेडर रोडस्टर (Lamborghini Aventador Roadster) कार खरीदी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रभास (Prabhas) ने खरीदी छह करोड़ रुपये की कार
नई दिल्ली:

बाहुबली फेम एक्टर प्रभास (Prabhas) के होली के मौके पर कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहे हैं. खबर आ रही है कि प्रभास ने लेम्बोर्गिनी एवेनटेडर रोडस्टर (Lamborghini Aventador Roadster) कार खरीदी है. इस आलीशान कार की कीमत सुर्खियों में है और इस कार की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. प्रभास (Prabhas) की लेम्बोर्गिनी एवेनटेडर रोडस्टर की कीमत लगभग छह करोड़ रुपये बताई जा रही है. यही नहीं, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सड़क पर इस आलीशान कार को दौड़ा रहे हैं. 

प्रभास की नई कार (Prabhas New Car)
बाहुबली एक्टर प्रभास (Prabhas) की कार की तस्वीरें और वीडियो उनके फैन पेज पर शेयर किए गए हैं. फैन्स जानकारी दे रहे हैं कि प्रभास ने लग्जरी कार खरीदी है. यही नहीं, एक वीडियो में यही कार हैदराबाद की सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि प्रभास ने यह कार पिता सूर्य नारायण राजू के जन्मदिन के मौके पर खरीदी है. उनके पिता का निधन 12 फरवरी, 2010 में हुआ था. 

प्रभास की फिल्में (Prabhas Upcoming Films)
प्रभास (Prabhas) की फिल्मों की बात करें तो आने वाले दिनों में वह जोरदार धमाका करने वाले हैं. प्रभास की आने वाली फिल्मों में ओम राउत की 'आदिपुरुष (Adipurush)' शामिल है जबकि वह रोमांटिक फिल्म 'राधे श्याम (Radhe Shyam)' में भी नजर आएंगे. इसके अलावा नाग अश्विन की अगली फिल्म में भी प्रभास हैं जिसमें दीपिका पादुकोण उनके साथ लीड रोल में हैं. केजीएफ के डायरेक्टर प्रशाांत नील के साथ वह 'सालार (Salaar)' फिल्म में काम कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?
Topics mentioned in this article