शाहरुख खान ही नहीं सनी देओल को भी बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा चुके हैं प्रभास, बाहुबली के आगे 2 करोड़ भी नहीं कमा पाए थे तारा सिंह

साल 2015 में प्रभास की बाहुबली बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. फिल्म पहले तो साउथ की भाषाओं में रिलीज हुई. साथ में ही उसका हिंदी वर्जन भी रिलीज हुआ. एपिक मूवी ने हर भाषा में जबरदस्त धमाल मचाया और हर भाषा के डब्ड वर्जन  में जमकर कमाई की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शाहरुख खान को ही नहीं सनी देओल को भी मात दे चुके हैं बाहुबली
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के प्यारे तारा सिंह में इतनी ताकत है कि पाकिस्तान से हैंडपंप उखाड़ लाए थे. इतना ही नहीं 22 साल बाद तारा  सिंह फिर अपनी गड्डी लेकर बड़े पर्दे पर आए तब भी फैंस ने उन्हें उतना ही प्यार दिया, जितना दो दशक पहले दिया था. लेकिन तारा सिंह को यही प्यार उस वक्त नहीं मिल सका था जब उनका मुकाबला बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों के बाहुबली से हुआ था. उस वक्त उनकी फिल्म अपनी लागत का आधा भी वसूल नहीं कर सकी थी. जबकि प्रभास की फिल्म ने देश से लेकर विदेश तक के बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. ये बात साल 2015 की है. जब प्रभास और सनी देओल की फिल्म का जबरदस्त मुकाबला हुआ था.

बाहुबली बनाम आई लव न्यू ईयर

साल 2015 में प्रभास की बाहुबली बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. फिल्म पहले तो साउथ की भाषाओं में रिलीज हुई. साथ में ही उसका हिंदी वर्जन भी रिलीज हुआ. एपिक मूवी ने हर भाषा में जबरदस्त धमाल मचाया और हर भाषा के डब्ड वर्जन  में जमकर कमाई की. इस फिल्म के सामने रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म आई लव न्यू ईयर. इस फिल्म में सनी देओल के साथ कंगना रनौत थीं. ऐसी जबरदस्त स्टार कास्ट के बावजूद  ये फिल्म कुछ कमाल नहीं कर सकी. सनी देओल की ये फिल्म 15 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई थी जबकि कमाई के मामले में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई नहीं कर सकी.

बाहुबली की कमाई

साल 2015 में आई सनी देओल की फिल्म आई लव न्यू ईयर सिर्फ दो करोड़ ही  कमा सकी थी. जबकि बाहुबली द बिगनिंग का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 650 करोड़ रुपये था. फिल्म के हिंदी वर्जन ने ही 118.5  करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी. अकेले भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही फिल्म ने 516 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि फिल्म का बजट था 180 करोड़ रुपये लेकिन फिल्म इससे कहीं ज्यादा कमाई करने में कामयाब रही थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election में गरमाया पंजाबियों का मुद्दा, Parvesh Verma के बयान पर Arvind Kejriwal का पलटवार