अमेरिका की सड़कों पर सैर करते नजर आए 'बाहुबली' और 'भल्लालदेव', सैन डिएगो कॉमिक कॉन में 'प्रोजेक्ट के' करेगी बड़ी धमाल

प्रभास और राणा दग्गुबाती सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में अपनी आगामी साइंस-फिक्शन फिल्म एक्शन फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की बहुचर्चित पहली झलक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं, जो सुबह के शुरुआती घंटों में आयोजित किया जाएगा. दोनों कलाकारों को फिल्म से मर्चेंडाइज हुडी पहने देखा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमेरिका की सड़कों पर सैर करते नजर आए 'बाहुबली' और 'भल्लालदेव'
नई दिल्ली:

प्रभास और राणा दग्गुबाती सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में अपनी आगामी साइंस-फिक्शन फिल्म एक्शन फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की बहुचर्चित पहली झलक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं, जो सुबह के शुरुआती घंटों में आयोजित किया जाएगा. दोनों कलाकारों को फिल्म से मर्चेंडाइज हुडी पहने देखा गया था. दोनों कलाकारों की तस्वीर को फिल्म के प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने अपने सोशल मीडिया पर कैप्शन के साथ शेयर किया है. 'ये लोग अमेरिका पहुंच गए हैं. 20 जुलाई को सैन डिएगो में आपसे मुलाकात होगी.'

साइंस-फिक्शन फिल्म के निर्माता फिल्म की रिलीज से पहले लगातार नई संपत्तियों का अनावरण कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म से दीपिका पादुकोण का पहला लुक सामने आया था. फिल्म का पोस्टर न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित स्थान टाइम्स स्क्वायर पर भी प्रदर्शित किया गया था. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नाग अश्विन द्वारा निर्देशित यह फिल्म सैन डिएगो कॉमिक-कॉन के प्रतिष्ठित एच हॉल में पहली बार प्रदर्शित होगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी सहित इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े सितारे शामिल हैं.

एसडीसीसी उत्सव 20 जुलाई को एक रोमांचक पैनल के साथ शुरू होगा जिसमें विशेष अतिथि उलगनायगन कमल हासन, प्रभास और दीपिका के साथ नाग अश्विन शामिल होंगे। इस पैनल के दौरान, 'प्रोजेक्ट के' के निर्माता फिल्म के शीर्षक, ट्रेलर और रिलीज की तारीख का खुलासा करेंगे. कॉमिक-कॉन के सबसे भव्य मंच पर दर्शकों को वास्तव में एक अद्भुत अनुभव प्रदान करना. 'प्रोजेक्ट के' वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित एक बहुभाषी विज्ञान-फाई फिल्म है। यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

लाल रंग की ड्रेस में कमाल दिखीं बवाल की स्क्रीनिंग में पहुंची पूजा हेगड़े

Featured Video Of The Day
NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: नक्सलवाद से लेकर डबल इंजन सरकार, क्या बोले CM Vishnu Deo Sai