कन्नप्पा के लिए प्रभास और मोहनलाल को मिली है इतनी फीस, जानकर चौंक जाएंगे आप

पैन इंडिया फिल्म कन्नप्पा अप्रैल में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के लिए प्रभास और मोहनलाल ने कितनी फीस ली है इसका खुलासा हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कन्नप्पा के लिए प्रभास और मोहनलाल को मिली है इतनी फीस
नई दिल्ली:

प्रभास और अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. फिल्म से प्रभास, अक्षय कुमार और मोहनलाल का लुक सामने आ चुका है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. 140 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म धमाल मचाने वाली है. फिल्म में विष्णु मंचू भी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. अब विष्णु ने प्रभास और मोहनलाल की फीस के बारे में खुलासा कर दिया है.

मिली कितनी फीस?

हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ खास बातचीत में, विष्णु ने इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी शेयर की. प्रभास और मोहनलाल के बारे में बात करते हुए, उन्होंने खुलासा किया कि दोनों एक्टर उनके पिता डॉ. मोहन बाबू की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं और फिल्म को ज्वाइन करने को लेकर बहुत एक्साइटेड थे. जब दोनों की फीस के बारे में पूछा गया तो विष्णु ने कहा कि न तो प्रभास और न ही मोहनलाल ने अपने रोल के लिए कोई फीस ली है.

मोहनलाल के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए, उन्होंने साझा किया कि कैसे महान एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “तो आपको लगता है कि अब आप इतने बड़े हो गए हैं?” जब उनसे उनकी फीस के बारे में पूछा गया.

इन किरदारों में आएंगे नजर

बता दें फिल्म में प्रभास, रुद्र के किरदार में हैं, जबकि मोहनलाल किराता के किरदार में नजर आएंगे. 24 फ्रेम्स फैक्ट्री और एवा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस पौराणिक महाकाव्य में मोहन बाबू, अक्षय कुमार, सरथकुमार, अर्पित रांका, काजल अग्रवाल, प्रीति मुखुंधन और विष्णु मांचू की बेटियां, एरियाना और विवियाना मांचू भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगी. अक्षय कुमार फिल्म में भगवान शिव के अवतार में नजर आएंगे. उनका लुक बहुत पसंद किया गया है. अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल का लुक देखकर फिल्म को लेकर बज बढ़ गया है.

Featured Video Of The Day
Asrani News: असरानी की भावुक विदाई | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article