पैसे कमाने के लिए शादियों में गाता था ये सिंगर, कमाता था 100-150 रुपये, 9 साल की उम्र में शुरू कर दिया था काम

इस सिंगर ने हाल में एक्टिंग में डेब्यू किया है. अच्छी खासी फैन फॉलोइंग इंजॉय करने वाले इस स्टार की ये पारी कैसी होती है ये तो आगे ही पता चलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आपने पहचाना कौन है ये ?
नई दिल्ली:

मशहूर पंजाबी सिंगर और सॉन्ग राइटर गुरु रंधावा अपनी फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' के साथ अब बॉलीवुड में एंट्री ले चुके हैं. गुरु ने साई मांजरेकर के साथ इस फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में गुरु ने अपने करियर की शुरुआत और स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की. इसके साथ ही उन्होंने सिंगर से एक्टर बनने के अपने ट्रांजिशन के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनके करियर की शुरुआत 9 साल की उम्र में हो गई थी. इस छोटी उम्र में पॉकेट मनी कमाने के लिए गुरु शादियों में गाया करते थे. यहीं से साफ था कि उनकी दिलचस्पी सिंगिंग में है और उनके अंदर वो टैलेंट है जो उन्हें स्टार बना सकता है.

जिंदगी के हर मोड़ पर पैरेंट्स से मिले सपोर्ट को शुक्रिया कहते हुए गुरु ने बताया कि उन्होंने हमेशा यही सोचा कि हमारा बच्चा एक दिन टीवी पर होगा. उन्होंने कहा, वे हमेशा मुझे म्यूजिक से जुड़े प्रोजेक्ट्स और काम करने के लिए एनकरेज करते थे. गुरु ने सिनेमा के प्रति अपने प्यार का क्रेडिट अपने आइडल शाहरुख खान और सलमान खान को दिया.

एक्टिंग के बारे में क्या होले गुरु ?

एक्टिंग में नई शुरुआत पर गुरु रंधावा ने बताया कि वो इसे नई शुरुआत और आगे बढ़ने के लिए एक नए मौके की तरह देखते हैं. उम्मीद है कि फैन्स को गुरु की ये शुरुआत पसंद आएगी. क्योंकि सिंगिंग में तो वो अपना सिक्का पहले ही जमा चुके हैं. अब देखना होगा कि इस नई कसौटी पर वो कितने खरे उतरते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan बनते ही Muhammad Ali Jinnah की किस स्पीच से गुस्साए Sardar Patel?