इस शख्स का ‘चुपके चुपके रात दिन’ गाना सुन लोगों के खड़े हुए रोंगटे, बोले- काश ये आवाज सही कानों तक पहुंचे...देखें Video

यू-ट्यूब पर मौजूद इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. इस वीडियो पर 2 मिलियन से भी अधिक व्यूज आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस शख्स का गाना सुन हैरान हुए लोग
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया टैलेंट का भंडार है. अगर ढूंढा जाए तो यहां एक से बढ़कर एक टैलेंट मिल जाएंगे. आपने अब तक डांस और गाने के न जाने कितने ही वायरल वीडियो देखे होंगे. ऐसे में हम भी आपके लिए एक वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद यकीनन आप हैरान रह जाएंगे. हम जो वीडियो आपके लिए लेकर आए हैं, उसमें एक शख्स को ‘चुपके चुपके रात दिन' गाना गाते हुए सुना जा सकता है. इस शख्स ने अपनी आवाज से लोगों को इम्प्रेस कर दिया है.

यू-ट्यूब पर मौजूद इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. इस वीडियो पर 2 मिलियन से भी अधिक व्यूज आ गए हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स गुलाम अली की मशहूर गजल ‘चुपके चुपके रात दिन' गा रहा है. वह इस कठिन गजल को जितनी आसानी से गा रहा है, उसे देख लोग तो हैरान हैं ही, साथ ही उसकी तारीफ करने से भी खुद को रोक नहीं पा रहे. इस वीडियो पर हजारों की संख्या में कमेंट्स आए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Voter List: BJP और NDA के लोग.. SIR पर Prashant Kishor के बड़े सवाल, Nitish Kumar कह दी बड़ी बात