आलिया भट्ट को लोगों ने कहा पूजा भट्ट की बेटी तो भड़की एक्ट्रेस, कहा- बहन, बेटी या भाभी के बारे में बात...

अपनी बहन आलिया भट्ट संग रिश्तों को लेकर उड़ रही अफवाहों पर एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि यहां बहन, बेटी और भाभी के नाम पर बहुत बातें बनती ही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पूजा भट्ट ने दिया आलिया भट्ट को उनकी बेटी कहने वालों का करारा जवाब
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर महेश भट्ट की बेटी और एक्ट्रेस पूजा भट्ट अपने बिंदास और बेबाक अंदाज़ के चलते हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही मे वो बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनी थीं और यहां भी उनके काफी जलवे थे. पूजा भट्ट का नाम कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सी के साथ जुड़ चुका है. हाल ही में पूजा भट्ट ने अपने पिता महेश भट्ट के साथ अपनी वायरल किसिंग तस्वीर को लेकर चुप्पी तोड़ी थी. एक बार पूजा भट्ट ने अपनी बहन आलिया भट्ट के साथ रिश्ते को लेकर उड़ने वाली अफवाह पर रिएक्ट किया है. दरअसल पूजा भट्ट ने उस अफवाह पर करारा जवाब दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि आलिया भट्ट उनकी बेटी हैं.

पूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान इन अफवाहों को बेवकूफाना बताया है. पूजा ने कहा कि ऐसी अफवाह पूरी तरह बेवकूफी भरी हैं और वो इन पर हंसती भी नहीं हैं. आपको बता दें कि पूजा भट्ट और आलिया भट्ट दोनों ही महेश भट्ट की बेटियां है. पूजा भट्ट महेश भट्ट की पहली पत्नी की बेटी हैं और आलिया भट्ट महेश भट्ट की दूसरी पत्नी सोनी राजदान की बेटी हैं.

आलिया की मां होने की अफवाहों पर पूजा भट्ट ने कही ये बात  

इन अफवाहों पर हालांकि पूजा और आलिया दोनों ही कभी ध्यान नहीं देती हैं लेकिन जब इस बारे में बात उठी तो पूजा ने कहा कि किसी की भी बहन, बेटी या भाभी के बारे में बात करना हमारे देश में आम बात है. क्या आप इस बात पर किसी की गरिमा को ध्यान में रखकर बयान दे सकते हैं. ये बिल्कुल ही बकवास है. पूजा जब बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनी थीं तब उनकी बहन आलिया ने उनका काफी सपोर्ट किया था. इस दौरान आलिया कई प्रोग्राम्स में पूजा की तारीफ करते हुए नजर आईं थीं.  आपको बता दें कि पूजा भट्ट बिग बॉस OTT के टॉप 5 तक पहुंची थीं और इसके बाद से लोग उन्हें बॉस लेडी कहने लगे थे.

Advertisement

पिता संग रिश्ते पर भी दिया था रिएक्शन  

आपको बता दें कि पूजा इससे पहले भी कई तरह की अफवाहों का खंडन कर चुकी हैं. इससे पहले पिता महेश भट्ट संग एक लिप लॉक  की वायरल तस्वीर पर भी काफी अफवाह उड़ी थी. तब पूजा ने कहा था कि वो एक मोमेंट था जो बेहद प्यारे ढंग से कैप्चर हुआ था, लेकिन जो लोग बाप और बेटी के रिश्ते को गंदी नजर से देखते हैं, वो कुछ भी कह सकते हैं. पूजा और आलिया दोनों ही अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए बॉलीवुड से जुड़ी हैं. दोनों ही बहनों ने ढेर सारी हिट फिल्में दी हैं और एक परिवार के तौर पर ये दोनों काफी अच्छा रिश्ता बनाए रखने में कामयाब हुई हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prashant Kishor News: 6 महीने में Bihar की तस्वीर बदल जाएगी, सत्ता बदलाव का वक्त आ गया | NDTV India
Topics mentioned in this article