मेट्रो में भजन-कीर्तन देख हैरान रह गईं पूजा भट्ट, बोलीं - इसकी इजाजत कैसे मिल सकती है

मेट्रो में एक ग्रुप का भजन कीर्तन देख बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने एक ट्वीट किया जो कि चर्चा में बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूजा भट्ट ने मेट्रो में हो रहो प्रोग्राम पर उठाए सवाल
नई दिल्ली:

मुंबई मेट्रो के अंदर नवरात्रि समारोह के हिस्से के रूप में “जय श्री राम” के नारे और गरबा गाने गाते हुए लोगों के एक ग्रुप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने एक्स पर अपनी असहमति जाहिर की. पूजा भट्ट ने इसे पब्लिक प्लेस का दुरुपयोग कहा और कहा कि इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उनके इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर एक चर्चा शुरू कर दी. कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और बताया कि ग्रुप ने मेट्रो कोच को पहले से बुक कर लिया था और किसी और को परेशान नहीं कर रहा था.

कुणाल पुरोहित के एक ट्वीट में वीडियो एम्बेड किया गया था जिसमें लिखा था, “असल में हिंदुत्व पॉप संगीत इसी के लिए डिजाइन किया गया है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग वर्गों के बीच यह जो आसान अपील बनाता है. अमीर, अपर क्लास के यंगस्टर मेट्रो में इसे गाने में कोई समस्या नहीं देखते हैं. 

Advertisement

पूजा ने ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, “सार्वजनिक स्थान पर इसकी अनुमति कैसे है? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह हिंदुत्व पॉप, क्रिसमस कैरोल, बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर या इनके बीच कुछ भी है. सार्वजनिक स्थानों का इस तरह से दुरुपयोग नहीं किया जा सकता है. अधिकारी इसे कैसे और क्यों अनुमति दे रहे हैं?”

Advertisement
Advertisement

उन्होंने आगे कहा, “अगर हम बुनियादी नियमों का पालन नहीं कर सकते हैं तो वास्तविक अर्थों में कानून और व्यवस्था कायम रहने की कोई उम्मीद नहीं है. सभी राजनीतिक दलों के अवैध होर्डिंग्स जो शहर में फैले दिखते हैं. मेट्रो को पार्टी प्लेस में बदल दिया जा रहा है.”

Advertisement

वर्क फ्रंट पर बात करें तो महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनकर रियलिटी टीवी स्पेस में कदम रखा. अपने ओटीटी करियर को आगे बढ़ाते हुए वह अब अमेजन प्राइम वीडियो के बिग गर्ल्स डोंट क्राई में नजर आएंगी. वह इस सीरीज में एक स्कूल प्रिंसिपल के रोल में नजर आएंगी. पूजा के अलावा इस सीरीज में अवंतिका वंदनापु, अनीत पड्डा, दलाई, विदुषी, लखीला, अफराह सईद, अक्षिता सूद, राइमा सेन और जोया हुसैन भी लीड रोल में हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Trilokpuri की जनता किस पार्टी के साथ? | NDTV India