Ponniyin Selvan Box Office Collection: दुनियाभर में चला ऐश्वर्या राय बच्चन का जादू, 400 करोड़ रुपये की कमाई के साथ PS-1 ने बनाया ये रिकॉर्ड

Ponniyin Selvan Box Office Collection: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस फिल्म को भारत की नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
दुनियाभर में चला ऐश्वर्या राय बच्चन का जादू
नई दिल्ली:

Ponniyin Selvan Box Office Collection: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस फिल्म को भारत की नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म पोन्नियिन सेल्वन बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अब तक ऐश्वर्या राय बच्चन की इस फिल्म ने भारत में कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, लेकिन अब फिल्म ने ग्लोबली भी नया रिकॉर्ड बना दिया है, जिसकी काफी चर्चा भी हो रही है. 

फिल्म ने पोन्नियिन सेल्वन ने ग्लोबली 400 करोड़ रुपये की कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि फिल्म पोन्नियिन सेल्वन कॉलीवुड सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने ग्लोबली सबसे ज्यादा कमाई की थी. 

Advertisement

वहीं इस साल रिलीज हुई अभिनेता कमल हासन की फिल्म विक्रम ने भी शानदार कमाई की थी. ऐसे में ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन कॉलीवुड सिनेमा में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. आपको बता दें कि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के अलावा कार्ति, तृषा कृष्णन, जयम रवि, चियान विक्रम, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धुलिपाला फिल्म में लीड रोल में है. यह फिल्म पिछले महीने 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके बाद से फिल्म पोन्नियिन सेल्वन बॉक्स ऑफिस पर लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 

Advertisement

अनन्या, शनाया और बाकी स्टार्स ने बिग बी को खास अंदाज में किया बर्थडे विश

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Relations: PoK ऐसे फिसल रहा Pakistan के हाथ से: 10 Points में समझिए | S Jaishankar