PS 2 BO Collection Day 3: केवल दो दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'पोन्नियिन सेल्वन' तो तीसरे दिन भी की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Ponniyin Selvan Box Office Collection Day 3: सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान को ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन बहुत पीछे छोड़ चुकी हैं. वहीं फिल्म ने तीसरे दिन भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Ponniyin Selvan Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर कितनी की फिल्म ने कमाई
नई दिल्ली:

Ponniyin Selvan Box Office Collection Day 3: ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम स्टारर पोन्नियिन सेल्वन की टक्कर सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान से बॉक्स ऑफिस पर हुई है. लेकिन अब वह भाईजान की फिल्म को पीछे छोड़ कई आगे निकल चुके है, जिसका अंदाजा फिल्म के पहले वीकेंड कलेक्शन को लगाया जा सकता है. रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके फिल्म दो दिनों में ही जहां 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है तो वहीं तीसरे दिन के कलेक्शन के बाद फिल्म भारत में भी हिट साबित हुई है. आइए आपको बताते हैं पोन्नियिन सेल्वन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की डिटेल...

बीते दिन तरण आदर्श ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई दुनियाभर में कर ली है, जिसके चलते फैंस सातवें आसमान पर थे. वहीं अब फिल्म के तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जिसके चलते फिल्म ने 50 करोड़ से कई ज्यादा कमाई कर ली है.

Advertisement

सचनिक के अनुसार, पोन्नियिन सेल्वन ने पहले दिन 24 करोड़ की कमाई की थी. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 26.2 करोड़ हो गया था. वहीं अब तीसरे दिन फिल्म ने 30 करोड़ की कमाई की है. इसके बाद फिल्म की कमाई 100 करोड़ से केवल 20 करोड़ कम 80.20 करोड़ हो गई है. हालांकि उम्मीद है कि फिल्म वीकडेज में ही यह आंकड़ा पार कर लेगी. 

Advertisement

फिल्म की बात करें तो मणिरत्नम द्वारा निर्देशित पोन्नियिन सेल्वन का दूसरा भाग कई स्क्रीन्स पर डिस्ट्रब्यूट की गई है, जिसके चलते फिल्म को फायदा मिल रहा है. हालांकि इस फिल्म के पहले भाग ने भी 500 करोड़ की कमाई की थी. इसके चलते इस फिल्म से फैंस की उम्मीद दो गुना बढ़ा जाती है. 

Advertisement

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान