पीएम नरेंद्र मोदी को पसंद आई The Vaccine War, तारीफ करते हुए कही ये बात

एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने फिल्म मेकर्स की तारीफ की और कहा, "मैंने सुना है कि 'द वैक्सीन वॉर' नाम की एक फिल्म रिलीज हुई है जो हमारे देश के वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों को दिखाती है".

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पीएम मोदी ने की द वैक्सीन वॉर की तारीफ
नई दिल्ली:

विवेक अग्निहोत्री जो हर बार कुछ नया और अलग पर्दे पर लाने के लिए जाने जाते हैं फिलहाल अफनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर चर्चा में हैं. विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को लगातार तारीफें मिल रही हैं. इसे मिल रही तारीफ से साफ है कि भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई लेकिन कंटेंट के मामले में कहीं भी कम नहीं है.

पीएम मोदी ने भी की 'वैक्सीन वॉर' की तारीफ

अपने भाषण के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की तारीफ की और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हमारे देश के वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों पर भी विचार रखे. यह फिल्म जिसने पहले ही अपनी मार्मिक कहानी और शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है...उसे पीएम की तरफ से भी थंब्स अप मिला.

एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने फिल्म मेकर्स की तारीफ की और कहा, "मैंने सुना है कि 'द वैक्सीन वॉर' नाम की एक फिल्म रिलीज हुई है जो हमारे देश के वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों को दिखाती है जिन्होंने दिन-रात काम किया, खुद को इस उद्देश्य के लिए समर्पित किया". ऋषियों की तरह अपनी लैब में COVID से लड़ रहे हैं. इस फिल्म में इन सभी पहलुओं को दिखाया गया है. मैं वैज्ञानिकों और विज्ञान के महत्व को उजागर करने के लिए इस फिल्म को बनाने वालों को बधाई देता हूं".

क्या है 'वैक्सीन वॉर' ?

यह फिल्म उन वैज्ञानिकों के अटूट समर्पण और बलिदान को दिखाती है जिन्होंने संकट से निपटने के लिए ऋषियों की तरह अपनी लैब्स में दिन-रात मेहनत की. इसने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया है और इस कठिन समय में वैज्ञानिक रिसर्च के महत्व के बारे में चर्चा शुरू की है.

फिल्म में नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा, राइमा सेन, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी अहम किरदार में हैं और फिल्म उस संकट के समय की कहानी बताएगी जब भारत ने वैक्सीन बनाई थी. यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
South Korea के राष्ट्रपति की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी, उनके घर के सामने जमा हैं समर्थक और विरोधी