ग्रैमी जीतकर देश का नाम रौशन करने वाले शक्ति बैंड को पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ के जरिए हुसैन, महादेवन, राकेश चौरसिया, सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम की श्रेणी में 2024 का ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन और गायक शंकर महादेवन सहित उनकी पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि उनकी इस उपलब्धि पर भारत को गर्व है. हुसैन और गायक शंकर महादेवन के एक फ्यूजन संगीत समूह ‘शक्ति' ने ‘दिस मूमेंट' के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम की श्रेणी में 2024 का ग्रैमी पुरस्कार जीता है.

इस एल्बम में संगीत समूह के संस्थापक सदस्य गिटार वादक जॉन मैकलॉघलिन के साथ हुसैन, महादेवन, वायलिन वादक गणेश राजगोपालन और तालवादक सेल्वागणेश विनायकराम शामिल हैं. ‘शक्ति' का 45 से अधिक वर्षों में पहला स्टूडियो एल्बम ‘दिस मूमेंट' जून 2023 में रिलीज किया गया था. संगीत के क्षेत्र के सबसे बड़े पुरस्कार ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन करने वाली रिकॉर्डिंग एकेडमी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर यह घोषणा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स' के जरिए हुसैन, महादेवन, राकेश चौरसिया, सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘‘संगीत के प्रति आपकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण ने दुनिया भर में दिल जीता है. भारत को गर्व है . ये उपलब्धियां आपके द्वारा की जाने वाली कड़ी मेहनत का प्रमाण है. यह नई पीढ़ी के कलाकारों को बड़े सपने देखने और संगीत में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: बच्चों को अपने तरीके से बचपन का जश्न मनाने दें: Rohini Nilekani