कपूर खानदान से से हिंदी सिनेमा को कई मशहूर स्टार्स मिले हैं. इनमें शामिल हैं- पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर, रणधीर कपूर आदि. इस परिवार के अधिकतर लोग हिंदी सिनेमा को एक नए मुकाम पर लेकर गए. ऐसे में आज हम आपको कपूर खानदान के एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पर्दे पर एक रईस, अकड़ू और सख्त पिता का रोल निभाया और बाद में उन्हें इसी रोल से पहचान भी मिली. हम बात कर रहे हैं पिंचू कपूर की. पिंचू कपूर का असली नाम पुष्पेंद्र कपूर है.
पिंचू कपूर उन अभिनेताओं में से थे जिन्होंने पर्दे पर हमेशा मजबूत और प्रभावशाली किरदार निभाए. 28 अप्रैल 1989 , बॉम्बे में पिंचू कपूर ने अंतिम सांस ली थी. आज भले ही वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका काम और उनका अंदाज़ लोगों को हमेशा याद रहेगा.
पृथ्वीराज कपूर का भतीजा था यह मशहूर एक्टर, पर्सनालिटी में राज कपूर को देता था टक्कर, विलेन के रोल से हुआ मशहूर
पिंचू कपूर ने फिल्मों में ज्यादातर विलेन के रोल किए. वह फिल्मों में अक्सर एक अमीर, सख्त और रौबदार पिता के रूप में नजर आते थे जो हीरो को परेशान करते दिखाई देते थें.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
पृथ्वीराज कपूर का भतीजा था मशहूर एक्टर
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Bilaspur Train Accident: जिन लोगों ने देखी ट्रेन की टक्कर, उन्होंने क्या बताया
Topics mentioned in this article