सोशल मीडिया पर छाई कैटरीना कैफ और गौरी खान की तस्वीर, जल्द साथ में काम करती आएंगी नजर 

किंग खान यानी कि शाहरुख खान टीवी स्क्रीन के साथ ही सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं. वे ही नहीं उनकी पत्नी गौरी खान और उनके बच्चे सुहाना खान और आर्यन भी सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
गौरी कैटरीना की वायरल हुई तस्वीर
नई दिल्ली:

किंग खान यानी कि शाहरुख खान टीवी स्क्रीन के साथ ही सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं. वे ही नहीं उनकी पत्नी गौरी खान और उनके बच्चे सुहाना खान और आर्यन भी सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहते हैं. वहीं गौरी खान अपने इंस्टा पोस्ट को लेकर आए दिनों लाइमलाइट में आ जाती हैं. वहीं हाल ही में जानी मानी इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने कैटरीना कैफ के साथ एक तस्वीर साझा की है जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. 

हाल ही में गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कैटरीना कैफ के साथ एक तस्वीर साझा ही है. इस तस्वीर में दोनों ही प्रोफेशनल लुक में दिखाई दे रही हैं। जहां गौरी खान ब्लू कलर के वनपीस ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. तो वहीं कैटरीना कैफ फ्लोरल मिडी में दिखाई दे रही हैं. दोनों का लुक काफी खूबसूरत है. वहीं सोर्स की माने तो दोनों एक ही प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. 

Advertisement

गौरी के बारे में बताएं तो गौरी खान जानी मानी डिजाइनर हैं वे कई बड़े सितारें के घर डिजाइन कर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने रणबीर कपूर का घर डिजाइन किया था. वहीं कैटरीना के बारे में बात करें तो कैटरीना कैफ को जल्द ही टाइगर 3 में देखा जाएगा. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.

Advertisement


Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Muzaffarnagar में वक्फ विधेयक का विरोध करने वाले 300 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी
Topics mentioned in this article