OTT पर 'फिर आई हसीन दिलरुबा' बनी भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म, रिलीज के बाद से मिले इतने व्यूज

'फिर आई हसीन दिलरुबा' अपनी रिलीज के बाद से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है और तेजी से कई देशों में व्यूअरशिप चार्ट पर टॉप स्थान पर पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

'फिर आई हसीन दिलरुबा' अपनी रिलीज के बाद से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है और तेजी से कई देशों में व्यूअरशिप चार्ट पर टॉप स्थान पर पहुंच गई है. ऑरमैक्स मीडिया के नवीनतम ओटीटी व्यूअरशिप के अनुसार, कलर येलो प्रोडक्शंस की 'फिर आई हसीन दिलरुबा' भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली स्ट्रीमिंग ओरिजिनल के रूप में टॉप पर ट्रेंड कर रही है. कुल मिलाकर 10.6 मिलियन व्यूज के साथ, फिल्म ने दर्शकों की संख्या के आधार पर ओटीटी पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. ऑरमैक्स की रिपोर्ट के अनुसार, अपने तीसरे सप्ताह (19 अगस्त से 25 अगस्त, 2024 तक) में, आनंद एल राय प्रोडक्शन के इस फिल्म ने प्रभावशाली 3.1 मिलियन व्यूज हासिल किए.

इंस्टाग्राम पर कलर येलो प्रोडक्शंस ने साझा किया, "फिर आयी हसीन दिलरुबा अल्टीमेट दिल चुराने वाला है, वर्तमान में आश्चर्यजनक 10.6 मिलियन व्यूज के साथ #1 पर ट्रेंड कर रहा है". 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को लेकर प्रत्याशा स्पष्ट थी क्योंकि यह 'हसीन दिलरुबा' की अगली कड़ी के रूप में काम करती है. पल्प फिक्शन, रोमांस, ड्रामा और थ्रिलर का मिश्रण करते हुए, फिल्म ने वह सब कुछ पेश किया जिसकी दर्शक उम्मीद कर सकते थे. प्रीक्वल 'हसीन दिलरुबा' ने कलर येलो प्रोडक्शंस के पल्प फिक्शन शैली में पहली फिल्म को चिह्नित किया, जिसे दर्शकों से भरपूर समीक्षा मिली. अब बहुप्रतीक्षित सीक्वल- 'फिर आई हसीन दिलरुबा'- अपने पूर्ववर्ती की सफलता को पार कर रही है, जिससे सोशल मीडिया पर संभावित तीसरी किस्त के बारे में अटकलें और तेज हो गई हैं.

इस बीच, आनंद एल राय अपने आगामी प्रोडक्शन वेंचर 'नखरेवाली' की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव को पेश किया जाएगा. हिंदी पट्टी के छोटे शहरों की कहानियों को बड़े पर्दे पर लाने के लिए जाने जाने वाले, राय के प्रोडक्शन बैनर ने पाइपलाइन में कई अन्य परियोजनाओं के अलावा, 'नखरेवाली' के साथ इस विरासत को जारी रखा है, जो वेलेंटाइन डे 2025 पर रिलीज होने के लिए तैयार है. 

ये भी पढ़ें: फिल्म रिव्यू: ना कहानी में रवानगी ना मेकिंग में दीवानगी, ऐसी है फिर आई हसीन दिलरुबा

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Child Marriage-Free Bihar का निर्माण, चुनाव 2025 में NDA vs महागठबंधन के वादे
Topics mentioned in this article