एक्ट्रेस पायल रोहातगी सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ट्रोल हो रही हैं. 9 जुलाई 2022 में आगरा में संग्राम सिंह से शादी करने वाली एक्ट्रेस पायल की शादीशुदा लगता है कुछ खास अच्छी नहीं चल रही है. ऐसा हम नहीं बल्कि उनके यूट्यूब चैनल पर शेयर की गई वीडियोज कह रही हैं. एक क्लिप में कपल के बीच जहां लड़ाई होती दिख रही है तो वहीं पायल को गुस्से में संग्राम सिंह और उनकी फैमिली पर तंज कसते हुए देखा जा सकता है. वीडियो पर लोगों का रिएक्शन आ रहा है और वह एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में पायल कहती हैं, तुम्हारे घर में औरतों के साथ ऐसे ही बात की जाती है. तुम लोग पढ़े लिखे नहीं हो ठीक है लेकिन ऐसे बात की जाती है.
इस पर संग्राम सिंह उन्हें तमीज में रहने के लिए कहते नजर आ रहे हैं लेकिन पायल जवाब में कहती हैं, गावों में सब घूंघट वाली औरतें ही पड़ी हुई है तुम्हारे, उनका काम क्या है घूंघट करना और बच्चे पैदा करना और खाना बनाना. वैसी ही औरत उठा लेते ना अपने लिए. और मुझे ताने मत मारना, मुझे ताने मारना कि तू बच्चा नहीं पैदा कर सकती. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- जब मुझे और मेरे पति को समाज की निम्नस्तरीय राजनीति के कारण लड़ाई के लिए मजबूर किया जाता है.
एक्ट्रेस का यह यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खास पसंद नहीं आ रहा है. लेकिन ऐसे वीडियो उनके चैनल पर ढेर सारे हैं, जिसमें वह पति से लड़ती हुई दिख रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने चैनल पर सीसीटीवी फुटेज भी अपलोड किया है. हालांकि इस वीडियो को लोगों का खासा रिएक्शन मिल रहा है.
एक यूजर ने लिखा, पहले तो उसने लड़ाई शुरू की और उसे उकसाया और आखिर में खुद रो पड़ी. यही उनका पैटर्न है. भले ही वह चार बेडरूम का घर खरीद ले, वह खुश नहीं होगी. दुखद है कि वे एक-दूसरे की ज़िंदगी बर्बाद कर रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, जो लोग उससे सहानुभूति रखते हैं. कृपया उसके दूसरे वीडियो देखें. वह कितनी उत्तेजक है. यह संग्राम है जो अभी तक उन्हें तलाक नहीं दे रहा है.