Bhojpuri Kanwar Geet 2025: पवन सिंह के भोजपुरी कांवड़ भजन का यूट्यूब पर धमाल, बोल बम की गूंज के बीच 90 लाख के पार पहुंचा सॉन्ग

Bhojpuri Kanwar Geet: सावन का महीना है और कांवड़ यात्रा चल रही है. भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह भोजपुरी कांवड़ भजन यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड कर रहा है. आपने सुना क्या?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pawan Singh Bhojpuri Kanwar Geet: पवन सिंह का भोजपुरी कांवड़ सॉन्ग
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सावन के महीने में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का कावड़ यात्रा पर आधारित भजन हरिहर चूड़ियां खातिर यूट्यूब पर खूब लोकप्रिय हो रहा है.
  • यह भजन सावन शुरू होने से दो दिन पहले रिलीज हुआ था और सात दिनों में इसे 90 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
  • गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने आवाज़ दी है, जबकि म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह और गीतकार रोशन सिंह विश्वास हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Pawan Singh Bhojpuri Kanwar Geet: सावन का महीना शुरू हो गया है और इस दौरान जगह-जगह से कावड़ यात्राएं निकाली जा रही हैं, सावन के महीने में सावन के भजनों का भी आनंद उठाया जाता है. ऐसे में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का कांवड़ यात्रा पर बनाया हुआ भोजपुरी कांवड़ गीत 'हरिहर चूड़ियां खातिर' यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है. यह गाना सावन शुरू होने से दो दिन पहले रिलीज किया गया था और अब तक इस 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 'हरिहर चूड़ियां खातिर' गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और यह यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

पवन सिंह ने गाया है भोजपुरी कांवड़ भजन

यूट्यूब पर टी-सीरीज हमार भोजपुरी पेज पर कांवड़ यात्रा भजन 'हरिहर चूड़ियां खातिर' का वीडियो पोस्ट किया गया है. इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. वहीं, इसके म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह हैं और गाने के लिरिक्स रोशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं. सोशल मीडिया पर पवन सिंह का यह गाना खूब पसंद किया जा रहा हैं, इस गाने को गाने के साथ ही पवन सिंह इसमें शिव भक्त बने हैं, जो कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं. गाने में उनके साथ नम्रता सिंह भी नजर आ रही हैं, सोशल मीडिया पर इस गाने की डिमांड खूब बढ़ रही है और 7 दिन के अंदर ही इसे 90 लाख से ज्यादा बार देखे चुका है.

पवन सिंह का भोजपुरी कांवड़ भजन

पनव सिंह का भोजपुरी  कांवड़ भजन सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें शिल्पपी राज की भी आवाज है. एक फैन ने लिखा पावर स्टार फैंस आग लगा दो. एक यूजर ने लिखा कि क्या आवाज है पवन सिंह के गले में भाई. इसी तरह से एक यूजर ने लिखा कल से 50 से ज्यादा बार इस गाने को सुन चुके हैं, हर-हर महादेव. तो एक अन्य फैन ने लिखा कि पवन सिंह सिर्फ एक गायक नहीं बल्कि अरबों लोगों की भावना हैं. इसी तरह से पवन सिंह के हजारों फैंस ने इस गाने और उनकी आवाज की तारीफ की. बता दें कि पवन सिंह एक भोजपुरी सुपरस्टार हैं, उन्होंने हारमोनियम बजाकर अपने करियर की शुरुआत की और आज भोजपुरी इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम हैं, उन्होंने बॉलीवुड फिल्म स्त्री 2 में भी गाना गाया हैं.

Featured Video Of The Day
भारत में बाल विवाह खत्म करने की ओर ठोस कदम, हर बच्चे का भविष्य सुरक्षित | Child Marriage Free India