साउथ के बड़े स्टार और नेता की पत्नी ने मुंडवाया सिर, बेटे की सलामती के लिए मांगी थी मन्नत

8 अप्रैल को सिंगापुर में रिवर वैली रोड पर एक दुकान में आग लग गई. पवन के आठ साल के बेटे मार्क शंकर घायलों में शामिल थे. उनके हाथ और पैर में चोट लग गई और धुएं के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पवन कल्याण की पत्नी ने दान किए बाल
नई दिल्ली:

एक्टर और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर पवनोविच पिछले हफ्ते सिंगापुर में लगी एक स्कूल की आग में घायल हो गए थे. एक्टर और उनके बेटे अब भारत वापस आ गए हैं. अपने बेटे के ठीक होने के बाद एक्टर की पत्नी ऐना लेजनेवा ने तिरुमाला मंदिर में सिर मुंडवाने की रस्म निभाई. पवन कल्याण की पत्नी ने श्री वेंकटेश्वर मंदिर में 14 अप्रैल को बाल दान किए. ऐना ने तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने भक्ति भाव से अपने बाल दान किए. यह अनुष्ठान पद्मावती कल्याण कट्टा में आयोजित किया गया था, जो तिरुमाला मंदिर के अंदर एक विशेष स्थान है. यहां लोग धार्मिक प्रतिज्ञा या मन्नत के तहत अपने बाल चढ़ाते हैं. बाल मुंडवाने के बाद ऐना को दूसरी पूजा और मंदिर अनुष्ठानों में भी भाग लेते देखा गया. 

पवन कल्याण के बेटे के साथ क्या हुआ ?

8 अप्रैल को सिंगापुर में रिवर वैली रोड पर एक दुकान में आग लग गई. पवन के आठ साल के बेटे मार्क शंकर घायलों में शामिल थे. उनके हाथ और पैर में चोट लग गई और धुएं के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों और सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (SCDF) ने घटनास्थल पर पहुंचकर मदद की.

घटना के समय पवन कल्याण स्थानीय समुदायों से मिलने के लिए आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में ऑफीशियल दौरे पर थे. अपने काम खत्म कर वे अपने बेटे के पास सिंगापुर चले गए. चिरंजीवी भी उनके साथ थे. बाद में पवन ने अपने बेटे के स्वास्थ्य के बारे में एक बयान जारी किया, जिसके एक हिस्से में लिखा था, "हमारा सबसे छोटा बेटा, मार्क शंकर, सिंगापुर में एक स्कूल में आग लगने से घायल हो गया था और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह धीरे-धीरे ठीक हो रहा है." उन्होंने मार्क के ठीक होने की कामना करने वाले राजनेताओं और एक्टर्स के साथ-साथ उनके नाम पर मंदिरों में पूजा करने वालों का भी धन्यवाद किया.

Featured Video Of The Day
Vaishno Devi Landslide: भारी चट्टानें गिरी...ऊपर से आया मलबा, जहां मची तबाही...वहां की तस्वीरें LIVE