Pathaan 2 Update: शाहरुख खान ने लंबे समय बाद पिछले साल फिल्म पठान से दोबारा बड़े पर्दे पर वापसी की थी. सिनेमाघरों में रिलीज होती है इस फिल्म के धमाल मचा दिया. शाहरुख खान की फिल्म पठान ने दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचा और देखते ही देखते यह किंग खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. पठान के बाद इसकी सीक्वल को लेकर काफी वक्त से चर्चा थी, लेकिन अब पठान 2 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे जान फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ सकती है.
अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा ने पठान 2 की स्क्रिप्ट पर सहमति जताई है. कहा जा रहा है कि पठान 2 में दिखने वाली घटनाएं टाइगर वर्सेस पठान की टाइमलाइन से पहले होंगी. यह फिल्म टाइगर वर्सेस पठान में सलमान खान और शाहरुख खान के टकराव की जमीन तैयार करेगी. इसको लेकर सूत्रों ने कहा, 'पठान 2 टाइगर वर्सेस पठान के पहले की घटनाओं पर होगा और बड़े पर्दे पर दो सिनेमाई दिग्गजों के टकराव को स्थापित करेगी. जनवरी 2023 में रिलीज के तुरंत बाद, आदित्य चोपड़ा और शाहरुख खान ने स्पाई यूनिवर्स के भीतर भी पठान को एक स्टैंडअलोन फ्रेंचाइजी में बदलने का फैसला किया था.'
सूत्रों ने आगे कहा है कि पठान 2 को इस तरह से बनाया जाएगा जिससे वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की आगे की भूमिकाएं तैयार होंगी. शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा इस साल के आखिरी में पठान 2 की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में हैं. आपको बता दें कि किंग खान की फिल्म पठान ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. यह शाहरुख खान के करियर की पहली फिल्म है, जिसने एक हजार करोड़ की कमाई की है.