क्या बायकॉट ट्रेंड की वजह से पठान ने की बंपर ओपनिंग ? शाहरुख खान की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर हुई चांदी

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. शुरुआती आंकड़ों की मानें तो इस फिल्म ने अकेले भारत में एक दिन में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
क्या बायकॉट ट्रेंड की वजह से पठान ने की बंपर ओपनिंग
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. शुरुआती आंकड़ों की मानें तो इस फिल्म ने अकेले भारत में एक दिन में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. ऐसे में कई लोगों के बीच इस तरह की चर्चा है कि फिल्म पठान को इतनी बंपर ओपनिंग मिली कैसे ? क्योंकि न तो शाहरुख खान और न ही पठान के मेकर्स ने इस फिल्म का भारत में कोई प्रमोशन किया है. लेकिन तमाम ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि शाहरुख खान की इस फिल्म को विवादों और बायकॉट का पूरा फायदा मिला है. 

दरअसल जब पहली बार फिल्म पठान का टीजर रिलीज हुआ था तो बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म की आलोचना की थी. इसके बाद फिल्म को अपने बेशर्म रंग गाने को लेकर काफी विवाद झेलना पड़ता था. बहुत से लोगों ने गाने में दीपिका पादुकोण की बिकिनी के कलर पर सवाल उठाए थे. उस वक्त कई बीजेपी नेताओं ने गाने में सीन बदलने की मांग उठाई थी. इसके बाद पठान को कई जगह विरोध प्रदर्शन और सोशल मीडिया पर बायकॉट किया जाने लगा. हालांकि शाहरुख खान के फैंस बायकॉट करने वालों को अपनी तरफ से करार जवाब देते रहे हैं.

वहीं जब फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हुआ तो भी शाहरुख खान की फिल्म को बायकॉट का सामना करना पड़ा था. इस पूरी आलोचना और बायकॉट का फिल्म को फायदा ही हुआ है. इसका उदाहरण पठान का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है. दरअसल बायकॉट और आलोचना के कारण फिल्म पठान चर्चा में बनी रही. हर किसी की जुबान पर इस फिल्म का नाम छा गया. जिसके कारण न तो शाहरुख खान को और न ही यश राज फिल्म्स ने अपने प्रमोशन में पैसा खर्च किया. तो हुआ यूं कि बायकॉट ही फिल्म का प्रमोशन बन गया. जितना फिल्म का विरोध और बायकॉट हुआ. फिल्म उतनी ही चर्चा में बनी रही. यही कारण है कि फिल्म ने अपने पहले दिन शानदार कमाई की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Controversy: नाम लिए बिना CM Yogi का Abu Azmi पर बड़ा हमला