शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पांच दिन के अंदर सिर्फ भारत में 271 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. अब छठे दिन के शुरुआती अनुमान भी आने शुरू हो गए हैं. माना जा रहा है कि फिल्म छठे दिन 300 करोड़ रुपये आंकड़े को पार कर सकती है. इस तरह शाहरुख खान की फिल्म हर दिन के साथ बॉक्स ऑफिस नए-नए रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही हैं. फिल्म के सोमवार को लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई के शुरुआती अनुमान हैं.
शाहरुख खान की पठान ने बुधवार को 55 करोड़ रुपये, मंगलवार को 68 करोड़ रुपये, बुधवार को 38 करोड़ रुपये, शनिवार को 51.50 करोड़ रुपये, रविवार को 58.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह सोमवार को लगभग 30 करोड़ रुपये के कलेक्शन की उम्मीद जताई जा रही है. इस तरह फिल्म छठे दिन ही 301 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है. यह कमाई सिर्फ भारत की है.
'पठान' को हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज किया गया है.शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. पठान के साथ शाहरुख ने चार साल बाद सिनेमा के परदे पर वापसी की है. मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि पठान ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है.