Pathaan Box Office Collection Day 27: हर दिन करोड़ों कमा रही है शाहरुख खान की फिल्म, जानें 27वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

27 दिनों में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना दिए हैं. 27वें दिन भी फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हर दिन करोड़ों कमा रही है शाहरुख खान की फिल्म
नई दिल्ली:

Pathaan Box Office Collection Day 27: शाहरुख खान की फिल्म पठान को सिनेमाघरों में रिलीज हुए बहुत जल्द एक महीना होने वाला है. फिल्म को रिलीज हुए अभी तक 27 दिन हो चुके हैं. और इन 27 दिनों में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना दिए हैं. 27वें दिन भी फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. जिसके साथ ही फिल्म की 1000 करोड़ रुपये की कमाई में और इजाफा हो गया है. 

27वें दिन के शुरुआत आंकड़ों की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म पठान ने भारत में 1-2 करोड़ रुपये के बीच में कमाई की है. इसके साथ ही अब इस फिल्म की कुल कमाई 517-518 के बीच पहुंच गई है. गौरतलब है कि शहजादा और पॉल रुड की एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया की रिलीज के बावजूद फिल्म पठान की कमाई में कोई खासा फर्क नहीं पड़ा है. वर्ल्डवाइड शाहरुख खान की पठान 5वीं भारतीय फिल्म बन गई है, जो 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है.

आपको बता दें कि सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान 25 जनवरी के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज से पहले ही यह फिल्म काफी विवादों के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' को लेकर खूब हंगामा मचा था. वहीं फिल्म ने रिलीज के बाद आरआरआर और दंगल जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म की रिलीज को महीना भर होने जा रहा है, इसके बावजूद क्रेज कम होता नहीं दिख रहा.

Featured Video Of The Day
Fit India: अधो मुख संवासन से रीढ़ की हड्डी में आएगी मजबूती और लचीलापन!