राघव चड्ढा के साथ आशीर्वाद लेने गोल्डन टेंपल पहुंचीं परिणीति चोपड़ा, देखें फोटो

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हाल ही में अमृतसर के गोल्डन टेंपल दर्शन करने पहुंचे. दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
राघव चड्ढा के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचीं परिणीति चोपड़ा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं. जब से राघव चड्ढा संग परिणीति का नाम जुड़ा है, तब से एक्ट्रेस लाइमलाइट में आ गई हैं. परिणीति आए दिन राघव चड्ढा के साथ स्पॉट होती हैं. हाल ही में दोनों एक बार फिर अमृतसर के गोल्डन टेंपल में देखे गए. दोनों मत्था टेकने गोल्डन टेंपल पहुंचे थे. इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आई हैं. राघव और परिणीति की जो तस्वीरें गोल्डन टेंपल से सामने आई हैं, उस पर फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं. दोनों को दर्शन करते हुए देखा जा सकता है. कुछ ही देर में परिणीति और राघव की तस्वीरें वायरल हो गई हैं.  

बता दें कि हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने आप के युवा नेता राघव चड्ढा संग सगाई की है. दोनों की सगाई की ढेरों तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. अपनी बहन की सगाई को अटेंड करने प्रियंका चोपड़ा भी अमेरिका से भारत आई थीं.

Advertisement

ये भी देखें: आलिया ने ऐसे किया रिएक्ट जब पैपराजी ने कहा तुम क्या मिले "अच्छा गाना है"

Featured Video Of The Day
Tej Pratap Yadav Love Story: तेज प्रताप की New Girlfriend Anushka Yadav कौन हैं?