Parineeti Raghav Net Worth: परिणीति चोपड़ा या राघव चड्ढा, जानें कौन हैं ज्यादा अमीर? कहां से होती है करोड़ों की कमाई

राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के युवा चेहरा हैं तो वहीं परिणीति बॉलीवुड की नामचीन एक्ट्रेस. इन दोनों का करियर अभी काफी अच्छा चल रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इन दोनों के पास कितनी संपत्ति है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की नेट वर्थ
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी (AAP) के मंत्री राघव चड्ढा (Raghav Chadha)  आज यानी 13 मई को इंजेगमेंट कर रहे हैं. ये इंजेगमेंट नई दिल्ली में हो रही है. कनॉट प्लेस के कपूरथला हाउस में इस फंक्शन को ऑर्गनाइज किया जा रहा है. परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में रस्में निभाई जाएंगी. राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के युवा चेहरा हैं तो वहीं परिणीति बॉलीवुड की नामचीन एक्ट्रेस. इन दोनों का करियर अभी काफी अच्छा चल रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इन दोनों के पास कितनी संपत्ति है.

राघव चड्ढा की संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिणीति चोपड़ा की कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपये है. परिणीति मुख्य रूप से अपनी फिल्मों और ऐड फिल्म्स के जरिए कमाई करती हैं. उनके पास मुंबई में एक सी-फेसिंग वाला घर है और जगुआर XJL, ऑडी ए6 और ऑडी Q5 जैसी लग्जरी कारें भी हैं. ऐसे में संपत्ति के मामले परिणीति, राघव से काफी आगे हैं.

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से राघव और परिणीति दोनों ने ही पढ़ाई की है. दोनों को पिछले कुछ दिनों से एक साथ स्पॉट किया जा रहा था और अब दोनों सगाई कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत नजर आती है. इस सगाई के लिए परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति और बेटी के साथ भारत आई हैं.

ये भी देखें: राघव चड्ढा की सगाई से पहले जगमगा उठा परिणीति चोपड़ा का घर

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए तैयार है लग्जरी टेंट सिटी, जानिए क्या कुछ है खास