पति राघव चड्ढा की परिणीति चोपड़ा ने कुछ इस अंदाज में की तारीफ, खुद को बताया 'हार्वर्ड वाइफ'

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पति राघव चड्ढा की कामयाबी हासिल करने पर एक पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा की तारीफ की
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं पति राघव चड्ढा के साथ कुछ यादें और किस्से फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इसी बीच हाल ही में अपने पति राघव चड्ढा के "हार्वर्ड रिटर्न" होने पर गर्वित होने पर परिणीति ने शनिवार सुबह इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो शेयर की, जिसमें राजनेता हार्वर्ड के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने पहले लिखा, "मेरे पति हार्वर्ड रिटर्न हैं." उसी तस्वीर को शेयर करते हुए परिणीति ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "अहम. मैं हार्वर्ड वाइफ हूं. अलविदा." एक्ट्रेस का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि राजनीतिज्ञ राघव चड्ढा ने हाल ही में कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स में प्रतिष्ठित हार्वर्ड केनेडी स्कूल में एक कार्यक्रम पूरा किया, जिसके चलते सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने पति की सराहना करते हुए ये पोस्ट शेयर किया. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो फरवरी में परिणीति ने स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स के साथ अपनी ओटीटी डेब्यू सीरीज की शूटिंग शुरू की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर खबर शेयर की थी, जिसमें लिखा, "कुछ रहस्य ऐसे ही सामने नहीं आते - वे आपको अपनी ओर खींचते हैं, आपको अनुमान लगाते रहते हैं और जाने नहीं देते." "एक नई मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज बन रही है! नेटफ्लिक्स और हमारी टीम की ओर से प्यार से की गई इस मेहनत को आप सभी के सामने देखने का बेसब्री से इंतजार है, जब यह बनकर तैयार होगी! शूटिंग शुरू हो गई है.. मेरी ओटीटी सीरीज़ की शुरुआत!”

Advertisement

इस ओटीटी सीरीज़ में ताहिर राज भसीन, अनूप सोनी, जेनिफर विंगेट, चैतन्य चौधरी, हरलीन सेठी और सोनी राजदान भी नजर आने वाली हैं. शिमला की पृष्ठभूमि पर आधारित, अपकमिंग सीरीज का नाम अभी तक नहीं रखा गया है. लेकिन सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ​​और सपना मल्होत्रा ​​द्वारा निर्मित, इस सीरीज़ का निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा करेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर 2023 में राजनेता राघव चड्ढा से राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी, जिसमें परिवार और कुछ खास दोस्त शामिल होते हुए नजर आए थे. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Holi पर अनूठी परंपराएं, Rajasthan से लेकर Madhya Pradesh तक अलग-अलग तरह की होली