सगाई में इमोशनल हो गए थे परिणीति चोपड़ा के पिता, राघव चड्ढा संग एक्ट्रेस की नई तस्वीरें देख दिल दे बैठेंगे फैंस

राघव चड्ढा संग 13 मई को हुई सगाई के बाद परिणीति चोपड़ा ने अब नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से एक तस्वीर में एक्ट्रेस के पिता इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग सगाई की नई तस्वीरें की शेयर
नई दिल्ली:

पिछले दिनों 13 मई को एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आप नेता राघव चड्ढा से सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. हालांकि इस सगाई की कुछ अनदेखी वीडियो और एक्ट्रेस की फैमिली द्वारा शेयर की गई तस्वीरें देखने को मिली थी. लेकिन खुद परिणीति चोपड़ा ने अपनी सगाई की कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें कपल की खुशी को देखा जा सकता है. वहीं इन तस्वीरों को देखकर फैंस भी रब ने बना दी जोड़ी कहे बिना नहीं रह पाएंगे. 

शुद्ध देसी रोमांस एक्ट्रेस ने 13 मई को नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई सिख अरदास की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें कपल को  सफेद आउटफिट पहने अकाल तख्त के प्रमुख द्वारा आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है. वहीं कुछ तस्वीरों में दोनों को शबद सुनते हुए भी देखने को मिला है. वहीं इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस परिणीति ने कैप्शन में लिखा, "अरदास, अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार, सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी का आशीर्वाद पाकर बहुत अच्छा लगा. हमारी सगाई में उनकी पवित्र उपस्थिति हमारे लिए सब कुछ थी."

गौरतलब है कि इस बिग फैट सगाई में परिणीति की चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा लॉस एंजिल्स से आई थीं. जबकि डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने भी इस फंक्शन में एंट्री की. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस फंक्शन में शिरकत की. इसके अलावा कई खास राजनीतिक हस्तियां भी नजर आईं. 

सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss

Featured Video Of The Day
Mumbai: ऐ दिल अब मुश्किल है जीना यहां... मुंबई की हवा में क्यों घुल गया यह जहर?